Vindhyachal news : श्रद्धालुओं को रेलवे ने दी सौगात, विंध्याचल स्टेशन पर 11 ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

Published on -

Chandauli news : अगर आप विंध्याचल धाम जाने की प्लानिंग कर रहे है. तो यह खबर आप के ही लिए है. नवरात्र में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने सौगात देते हुए विशेष पहल की है. नवरात्रि के मद्देनजर 28 अक्तूबर तक विंध्याचल स्टेशन पर 11 जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट का अस्थाई ठहराव कराया जाएगा. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने रेलवे की ओर से प्रदान की गई इस सुविधा की जानकारी दी है.

1. गाड़ी सं. 12295/12296 एसएमभीबी-दानापुर-एसएमभीबी संघमित्रा एक्सप्रेस

2. गाड़ी सं. 12801/12802 पूरी-नई दिल्ली-पूरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस

3. गाड़ी सं. 12141/12142 लोकमान्य तिलक-पाटलीपुत्र- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

4. गाड़ी सं. 12307/12308 हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस  

5. गाड़ी सं. 22307/22308 हावड़ा-बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस 

6. गाड़ी सं. 12487/12488 जोगबनी-आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस  

7. गाड़ी सं. 12335/12336 भागलपुर-लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस

8. गाड़ी सं. 15645/15646 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस

9. गाड़ी सं. 15647/15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस

10. गाड़ी सं. 15658/15657 कामाख्या-दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल 

11. गाड़ी सं. 12168/12167 लोकमान्य तिलक-बनारस- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस  

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in