Chandauli news : परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट वितरण का शुभारंभ

Published on -

Chandauli news : मंगलवार को बी आर सी चकिया पर प्राथमिक विद्यालयों व कंपोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व वरिष्ठ सहायक अध्यापक को टैबलेट  वितरित करने का शुभारंभ चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने किया। कैलाश आचार्य ने कहा कि समय की मांग को ध्यान में रखते हुए शासन परिषदीय विद्यालयों को आधुनिक व डिजिटल बनाना चाहती है, जिसमें टैबलेट शैक्षिक व  गैरशैक्षणिक कार्यों में सहायक सिद्ध होगा।

खंड शिक्षा अधिकारी राम टहल ने बताया कि चकिया के 123 विद्यालयों में 244 टैबलेट वितरित किया गया। जिससे अध्यापकों के व्यक्तिगत मोबाइल पर पड़ने वाले भार से मुक्ति मिलेगी। वहीं शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने टैबलेट हेतु सिम व इन्टरनेट डाटा सम्बधी समस्या से अवगत कराया।इस कार्यक्रम में राजेश तिवारी, इमरान अहमद, राजेश पटेल,श्याम बिहारी, अनिल यादव, राधे श्याम सोनकर, सुनील पटेल, विनय सिंह,चंद्रा किरण, गोपाल सिंह, रजनी जायसवाल,सुशील कुमार, कृष्णकांत उपाध्याय, रंजीत सिंह, सुजीत पटेल आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in