चंदौली

Chandauli news : पुलिस ने मिल मालिक महिला प्रधान से लूट का किया खुलासा, दो शातिर लूटेरे गिरफ्तार

चन्दौली – बलुआ पुलिस व स्वाट टीम ने मिल मालिक महिला से लूट की घटना का खुलासा किया है. घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को दबोचा गया. इनके पास से 20 हजार नकद और एक स्मार्टफोन बरामद किया है. जबकि घटना को अंजाम देने वाला तीसरा आरोपी पुलिस के पकड़ से दूर है. घटना का खुलासा एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह पुलिस लाइन में किया.

जानकारी देते एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह

विदित हो कि एक नवंबर को राइस मिल संचालिका से बाइक सवार बदमाशों ने 50 हजार की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. लूट की सूचना पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी थी. इसी क्रम में बलुआ थाने की पुलिस ने स्वाट सर्विलांस टीम की मदद ने चेकिंग के दौरान सराय गांव स्थित फलाहारी दास बाबा मंदिर के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त गुलशन उर्फ विशाल यादव व शंकर गुप्ता वाराणसी के फूलपुर के रहने वाले है.

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग तथा मेरा अन्य साथी शाहिल यादव द्वारा क्षेत्र में लूट एवं छिनैती की घटना करते रहते हैं. जो पैसा हम लोगों को हिस्से में मिलता है उससे हम लोग अपना खर्च चलाते हैं. शंकर गुप्ता द्वारा क्षेत्र में रेकी किया जाता है तथा अपने साथियों को सूचना देता है. जिसके बाद हम लोग साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देते हैं. 1 नवम्बर को भी शाहिल यादव ने सोनहुला स्थित राइस मिल मालिक के यहां उनकी पत्नी गीता देवी से उसके पास रखे 42000 रुपये की लूट किया था. जिसमें हम दोनों लोग ने उसका सहयोग किया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *