चंदौली

Chandauli news : मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने HDFC बैंक चहनियॉ ब्रांच का किया उद्घाटन

Chandauli news : मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने जिले की चहनियां बाजार में एचडीएफसी बैंक की नयी शाखा का उद्घाटन किया. जनपद चंदौली में एचडीएफसी बैंक की यह 7वीं शाखा है. इस अवसर पर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी चंदौली ने दीप प्रज्वल्लन कर अपनी शुभकामनाएं अभिव्यक्त की.

इस अवसर पर मंडलायुक्त ने बैंक के शीर्ष नेतृत्व, उनके दूरदर्शिता और बैंक की पूरे टीम की ग्राहक सेवा के लिए प्रतिबद्धता की प्रसंशा की और कहा की एचडीएफसी बैंक ने समाज में उत्कृष्ट ग्राहक सेवा से आमजन के बीच बैंकों के प्रति अविश्वास को खत्म ही नहीं किया बल्कि विश्वस्तरीय बैंकिंग सुविधाओं को सुदूर क्षेत्रों तक सरल रूप में पहुंचाया है. आप सबका समर्पण ही आपके विकास और उपलब्धियों को प्रमाणित करता है.

IMG 20231106 WA0028

सरकार द्वारा एमयसएमई, पीएमईजीपी, मुद्रा लोन ,केसीसी के अलावा अनेको योजना बैंक के सहयोग से चलाई जा रही जिसमे बैंक का महत्वपूर्ण भूमिका होता है. एचडीएफसी बैंक की अपनी एक अलग पहचान है ,क्षेत्रीय लोग इस बैंक से जुड़कर अपनी समस्या को आसानी से निपटा सकते है. इस बैंक के खुलने से क्षेत्रीय युवाओं ,उद्यमियों, दुकानदारों, बुनकरों के साथ साथ छोटे मझले तथा उत्तम किसानों को अपनी आय बढ़ाने में मदद मिलेगा.

चन्दौली जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने संबोधन में बैंक को शुभकामना दी और विश्वास जताया कि आपका बैंक आमजन तक बैंकिंग सेवा को पहुंचाने के लिए जितनी श्रद्धा से प्रयासरत है, चंदौली की जनता उसका पूरा लाभ लेगी. कहा कि मेरे कार्यकाल में चहनियॉ चन्दौली जिले का तीसरा ब्रांच उद्घाटित हुआ. इससे पहले भी कई शाखा चन्दौली जनपद में सुचारू रूप के कार्य कर रही है, तथा सरकार के अनेको महत्वपूर्ण योजना में अपनी सहभागिता बढ़ चढ़ कर दिखा रही है.

IMG 20231106 WA0020

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत, एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन ने किया और स्वागत संबोधन में बताया की जैसे जनपद चंदौली युवा है, वैसे ही बैंक भी युवा है, और दोनो युवा शक्तियां साथ होकर चंदौली का विकास की नई गाथा लिखेंगी. बैंक से ग्राहकों के लिए कम इंटरेस्ट पर लोन की उच्चतम व्यवस्था है. होम लोन, गोल्ड लोन, बिजनेश लोन पर्सनल लोन के साथ ही करेंट अकाउंट ट्रेड फॉरेक्स ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलेगी.

इसके अलावा हर तरह के इन्वेस्टमेंट की सुविधा जैसे म्युच्युअल फंड, इन्सुरेंस पॉलिसी की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही ग्रामीण अंचल को ध्यान में रखते हुए कृषकों के लिए कैटल लोन की भी व्यवस्था उपलब्ध होगी. इसके अलावा फार्मर लोन, ट्रैक्टर लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही किसानों के लिए अलग से जीरो बैलेंस अकॉउंट भी खोला जाएगा. सुदूर इलाकों तक बेहतर बैंकिंग सुविधाएं पहुचाना लक्ष्य हमारा लक्ष्य है.

IMG 20231106 WA0012

बैंक के एच डी एफ सी बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन, कलस्टर हेड रोहित खन्ना, बालमुकुंद राय, शाखा प्रबंधक रजनीश त्रिपाठी, राजेश गिरी ,फारुख अंसारी, अमित यादव,अमित गुप्ता, आशुतोष सिंह, अनिल जोसफ, सुधीन्द्र कुमार पांडेय, बिरजू अग्रहरी, भानु यादव, सरिद्वार यादव, योगेंद्र मिश्रा, अभिमन्यु मिश्रा, धर्मेंद्र प्रधान समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *