चंदौली

chandauli news : एसपी चन्दौली 18 पुलिसकर्मियों का किया तबादला, थानों पर मिली तैनाती

Chandauli news : कानून व्यवस्था के मद्देनजर एसपी चन्दौली डॉक्टर अनिल कुमार ने 18 आरक्षी और मुख्य आरक्षियों का तबादला किया है. तबादला किए गए पुलिसकर्मी महकमे के विभिन्न विभागों में अपनी सेवा दे रहे थे. जिन्हें थानों पर तैनाती दी गई है. यह आदेश जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुमोदनोपरान्त किया गया. सभी को तत्काल नवीन तैनाती जॉइन कर आख्या भेजने के निर्देश दिए है.

IMG 20231107 085304

इसमें आरक्षी अभिषेक कुमार साहनी एण्टी रोमियों स्क्वाड से थाना सकलडीहा, नैन्सी सोनकर एण्टी रोमियों स्क्वाड से थाना शहाबगंज भेजा गया है.इसके अलावा संदीपा तिवारीअपराध शाखा से अलीनगर, नेहा सिंह ईओडब्ल्यू से यूपी-112, प्रिया तिवारी सीएडब्लू से यूपी-112, दिव्या कन्नौजिया को थाना मुगलसराय, नीरज भारद्वाज को जनसूचना थाना चन्दौली, सोनू सिंह रीट सेल से सैयदराजा, प्रदीप यादव नक्सल सेल से सकलडीहा क्षेत्रधिकारी, गरिमा शुक्ला थाना शहाबगंज भेजी गई है.0

इसके अलावा शीतला राव सम्मन सेल से थाना सकलडीहा, माधुरी सम्मन सेल से थाना सकलडीहा, शशिकान्त मानिटरिंग सेल सीसीटीएनएस / का०मु० चन्दौली, श्याम प्रकाश यादव फील्ड यूनिट से थाना मुगलसराय, राजपाल यादव कोरोना सेल से कार्या० क्षेत्राo सकलडीहा, शंकर प्रसाद शाह कोरोना सेल कार्याक्षेत्रा० चकिया, रामचन्द्र सिंह कार्याक्षेत्रा० सदर थाना चकिया, विनय कुमार यादव थाना मुगलसराय से धानापुर भेजे गए है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *