चंदौली

Chandauli news : मुगलसराय रेलवे कॉलोनी में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट,मजदूर गंभीर रूप से घायल, सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर उठाये सवाल

Chandauli news : मुगलसराय के आरपीएफ कालोनी स्थित डी केबिन रिसीविंग यार्ड के पास सोमवार को वाहन से उतारते समय आक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. चपेट में आकर गैस एजेंसी का मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. ठेकेदार ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।l. धमाके की आवाज से रेलवे कॉलोनी में रह रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

दरअसल आरपीएफ कालोनी में रेलवे वैगन मेंटेनेंस का काम चल रहा है. रामनगर स्थित विद्या गैस एजेंसी साइट पर आक्सीजन गैस सिलेंडर की सप्लाई देती है. सोमवार को भी मैजिक में गैस की खेप आई. एजेंसी के कर्मचारी सिलेंडर उतार रहे थे. इसी बीच एक सिलेंडर नीचे गिरा और तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया. जिसमें छत्तीसगढ़ निवासी 22 वर्षीय अमित कुमार चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. 

हादसे के दौरान हुए तेज धमाके से अफरा-तफरी मच गई. कालोनी के लोग एक बारगी सहम गए. वहीं ठेकेदार ने घायल को तत्काल भोगवारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. घटना की जानकारी होते ही सीओ अनिरुद्ध सिंह और आरपीएफ के संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों से पूछताछ की है. 

up chn 02 cylender blast image2 up10097
up chn 02 cylender blast image1 up10097

घटना के बाद लोगो ने सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ कालोनी के सामने चल रहे इस काम को लेकर लोगो आक्रोश जाहिर किया है. कहा कि कॉलोनी में इस तरह सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर का भंडारण अनुचित है. इसे तत्काल हटाया जाय. ब्लास्ट के बाद सिलेंडर के परखच्चे उड़ गए और उसके अवशेष कालोनी में लोगों के दरवाजे तक पहुँच गया.

news : आगामी लोक सभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है. उसे लेकर सियासी बिसात बिछाने का दौर तेज हो गई है. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी में भी चंदौली लोक सभा के टिकट को लेकर संभावित धमासान की आहट मिलने लगी है. इसी बीच मुगलसराय की पूर्व विधायक साधना सिंह का एक ऑडियो /वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक सांसद व केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय और वर्तमान विधायक रमेश जायसवाल को लेकर विवादित बयान देतीं सुनी जा सकती हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *