Chandauli news : पुलिस संग बैठक व्यापारियों ने उत्पीड़न का उठाया मुद्दा, एएसपी ने निस्तारण का दिया भरोसा

Published on -

Chandauli news – सैयदराजा के व्यापारियों ने गुरुवार को पुलिस लाइन में एएसपी के साथ बैठक की. व्यापारियों ने नगर की समस्याओं और व्यापार में आ रही कठिनाईयों की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पिछली बैठक में एसपी विनय कुमार सिंह को व्यापारी सुरक्षा, आड़े तिरछे खड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति, शराब की दुकान के बाहर नशेड़ियों के उत्पात दुकानदारों को बेवजह नोटिस देकर परेशान किए जाने आदि समस्याओं से अवगत कराया गया था.

व्यापारियों ने कहा कि बाट -माप और फूड विभाग के अधिकारी व्यापारियों को आए दिन प्रताड़ित करते रहते हैं. अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया पिछले माह बैठक में शराबियों व व्यापारी उत्पीड़न को लेकर की गई शिकायत के बाबत समस्या का समाधान किया गया है. सड़क पर चढ़ेगा सुरूर तो जेल जाओगे जरूर अभियान चलाकर नशेड़ियों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की गई है. कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचना चाहिए. व्यापारियों की समस्या को तुरंत हल कराया जाएगा. किसी भी प्रकार की कोई भी शिकायत होती है तो तुरंत प्रशासन को अवगत कराने का कार्य करें. समस्या के निस्तारण का प्रयास किया जाएगा.

जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि सैयदराजा नगर पंचायत तिराहे के बीचोबीच बिना प्रतिमा के चौक बना दिया गया है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है. आस-पास के दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या का भी निदान कराया जाए. बैठक में अर्चना देवी, मीडिया प्रभारी अमीय कुमार पांडेय, शीला देवी, घूरे लाल कन्नौजिया, हरजीत सिंह, शेरू खान, महेंद्र गुप्ता, आभा चौरसिया, मंजू जायसवाल, अब्दुल कलाम, मकबूल आलम, कंचन शर्मा,, बसंत गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह, सुनील सिंह, शीला गुप्ता, महेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in