Chandauli news : पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉ अनिल कुमार के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार के निर्देशन में सकलडीहा क्षेत्राधिकार के कुशल मार्गदर्शन में धीना पुलिस ने शनिवार की सुबह एन बी डब्ल्यू के एक वारंटी को धानापुर थाना क्षेत्र के भदाहूँ गांव के उसके घर से अभियुक्त को गिरफ्तार किया.
बता दें कि पकड़ा गया अभियुक्त मुन्ना बिन्द पुत्र छागुर उम्र 55 वर्ष इसके खिलाफ 2017 में धीना थाने में गोवध अधिनियम के तहत पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था. इस संदर्भ मे चन्दौली न्यायालय में धीना थाना बनाम मुन्ना बिन्द मुकदमा कि पैरवी अभियुक्त द्वारा नहीं करने पर न्यायालय ने कड़ा रुख अपनाते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. जिससे धीना पुलिस टीम ने शनिवार कि सुबह अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया. गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी महुजी राजेश कुमार राय, दिनेश यादव शामिल रहे.