Chandauli news : एसपी चंदौली ने 62 पुलिसकर्मियों का किया तबादला, लंबे समय से थानों पर जमें थे पुलिसकर्मी , देखें सूची…

Published on -

Chandauli news : एसपी चन्दौली अनिल कुमार ने जिले की कानुन व्यवस्था के मद्देनजर बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के तबादला किया है. लंबे समय से थानों पर जमें पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया. जबकि नवीन तैनाती पर गैर जनपद से आये पुलिसकर्मियों को नवीन तैनाती दी गई. सभी को तत्काल  नवीन तैनाती पर जॉइन करने के निर्देश दिये है.

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in