Chandauli news : मुख्यालय स्थित समाजवादी मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के कैम्प कार्यालय में सोमवार को समाजवादी चिंतक व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र के 14 वी पूर्ण तिथि उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाया. इस दौरान उनके आदर्शों पर चलने के प्रति कृतज्ञता जताई.
इस दौरान समाजवादी मजदूर सभा जिलाध्यक्ष चंद्रभानु यादव ने कहा कि स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा जी आजीवन दलित कमजोरों की हक एवं अधिकार की लड़ाई लड़ते रहे हैं. समाजवादी विचारधारा एवं आंदोलन को आगे बढ़ाने के संकल्पित होने के कारण इनको छोटी लोहिया के नाम से भी जाना जाता है. यह अपने राजनीतिक जीवन में लोकसभा और राज्यसभा के केंद्रीय मंत्री रहे हैं. इन्होंने हमेशा सुचिता एवं ईमानदारी एवं सादगी की राजनीति किया.
समाजवाद विचारक रहे स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा के नाम से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में जनेश्वर पार्क बनाने का कार्य किया. इस अवसर पर काशीनाथ यादव, सरोज मौर्य, रामेश्वर विश्कर्मा, संजय यादव,भगवान दास भारती, प्रशांत सिंह पटेल, घनश्याम यादव आदि लोग उपस्थित थे.