Chandauli news : दो बाइको के आमने सामने टक़्कर में चार घायल, जिला अस्पताल किया रेफर

Published on -

Chandauli news : धीना थाना क्षेत्र के जनौली गांव स्थित नहर पुलिया पर मंगलवार कि शाम दो मोटर साईकिलों की आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमें चार लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भेजवाया. वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया गया.

बताया जा रहा है गाड़ी संख्या UP 67 P 7549 व गाड़ी संख्या UP 61 AB 3935 की आपस में जनौली नहर कि पुलिया के समीप कमालपुर अमडा मार्ग पर आपस में टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज हेतु एंबुलेंस की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर सभी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

विदित हो गया कि घायलों में सुदीप कुमार पुत्र हरगोविंद निवासी अमडा थाना अलीनगर, सुमित पुत्र मुकेश प्रजापति निवासी जमानिया, संजीव पुत्र बनारसी प्रजापति निवासी जमानिया सोनू प्रजापति पुत्र श्री प्रजापति निवासी माधोपुर थाना धीना के रूप में पहचान हुई है.

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in