Chandauli news : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 26 जनवरी से 30 जनवरी तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रदेश के हर ब्लाक मुख्यालयों से निकाली जा रही है. इसी क्रम में रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चकिया के अध्यक्ष श्रीकांत पाठक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा का शुभारंभ किया.
कांग्रेस की यह पदयात्रा चकिया बाजार होते हुए काली माता जी मंदिर से होते हुए लगभग 3 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली गई. इस दौरान लोगों से मध्य फरवरी में राहुल गांधी जी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का निवेदन किया गया. बताया कि की राहुल गांधी के नेतृत्व में पांच स्तंभ युवा न्याय, भागीदारी न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय के संकल्प को लेकर मणिपुर से मुंबई तक निकाली जा रही है. यह यात्रा मध्य फरवरी में जनपद चंदौली में प्रवेश कर रही है, जिसमें आप सब शामिल होकर देश वासियों को न्याय दिलाने में भागीदार बने.
इस पद यात्रा में मुख्य रूप से विजय त्रिपाठी, डॉ रामधार जोसफ, डॉ रीना, गंगा प्रसाद, राममूरत गुप्ता, प्रताप नारायण पाण्डेय, इंद्रदेव पाठक, रामबचन, विजय कुमार यादव, कमलेश संत, मोबिन अंसारी, डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह, बालकरण, पंचदेव पाठक, अमृतलाल मौर्य, समसुद्दीन शाह, प्रेमचंद गुप्ता, परमानंद तिवारी, सुभाष विश्वकर्मा, बलवंत सिंह, विकास खरवार, शुभम खरवार, विवेक खरवार, मनोहर कुमार, चंदा देवी, सभापति चौबे, कमल कुमार, प्रदीप मिश्रा सहित कई अन्य कार्यकर्त्ता शामिल रहे.