फरीदुद्दीन

फरीदुद्दीन

Vc khabar संवाददाता नवीन राय की रिपोर्ट चंदौली जनपद मे सांसद बीरेंद्र सिँह की प्राथमिकता व्यापार,किसान, युवाओं के हित मे करेंगे कार्य-वीरेंद्र सिंहलोक सभा चंदौली से विजयी प्रत्यासी वीरेंद्र सिंह ने कहा की हम अपनी जीत का श्रेय लोक सभा चंदौली की जनता कार्यकर्त्ता सभी को देता हु उनके अथक परिश्रम और इंडिया गठबंधन के नेक नियति का परिणाम है की आज जनता ने मुझे अपने सेवक के रूप मे चुना मेरा अब यह परम कर्तव्य है की मै लोक सभा चंदौली से किया हुवा वायदा पूरा करू और यहाँ के व्यापारी, किसान, युवाओं मजदूर सबको सामान सम्मान दू जीत पर हमारे समर्थको पार्टी कार्य कर्ताओ एवं विधायक पूर्व विधायक को जाता हैं

Vc khabar chndauli नवीन राय की रिपोर्ट संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाई हुई मौत  पुलिस ने शव को फन्दे से उतारा कमालपुर धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव निवासिनी गायत्री देवी पत्नी ललित कुमार उम्र 25 वर्ष का वावाह पिछले साल अहिकौरा गांव निवासी ललित कुमार राम के साथ हुई थी पति व ससुर रामबचन दोनों साथ में रहकर दिल्ली प्राईवेट नौकरी करते हैं अभी एक माह पूर्व ही आपने मायका से ससुराल ग्राम अहिकौरा थाना धानापुर जनपद चंदौली आयी हुई थी विवाहिता की शादी 1 वर्ष पूर्व हुआ था जिनका मायका ग्राम रैथा थाना धीना जनपद चंदौली है रविवार की आज रात्रि में अपने ससुराल अहीकौरा में साड़ी के फंदे से मृत अवस्था में पंखे के हुक के सहारे लटकी पड़ी थी । मृतिका का पति व ससुर दिल्ली में रहकर नौकरी करते है जो विगत 20 दिनों बाहर गये हुए हैं ग्रामीणों की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्ट के लिए मोर्चारी हॉउस भेज दिया और अवश्यक कार्यवाही में जुटी थानाध्यक्ष धानापुर प्रशांत सिंह ने कहा  लड़की के पिता सोभा राम ने धानापुर थाने में ससुराल के चार लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दीं हैं पोस्टमार्टम आने के बाद कार्यवाही की जाएगी

Chandauli news:आँधी से विशाल काय वर्षो पुराना पीपल का बृक्ष गिरा,गरीब ब्राम्हण परिवार का रिहायसी करकट नुमा घर शौचालय टुटा

कमालपुर : क्षेत्र के जमुर्खा गांव में रविवार की सुबह तेज अंधी से वर्षो पुराना पीपल का पेड़ धरासायी होगया...

Page 8 of 8 1 7 8