जल निगम ठेकेदार के रहमो करम पर मिलेगा पानी शंकर प्रसाद गुप्ता जनता यह जान लें

On: Sunday, June 9, 2024 5:53 AM

कमालपुर कस्बा स्थित जल निगम का पानी ठेकेदार व जेई की मर्जी से मिलेगा यह वाकया महीनो से चल रहा
जनता को हर हाल में अपनई वैकल्पिक ब्यवस्था बनानी पड़ेगी नहीं पानी के एक बून्द को ऐसे ही तरसती रहेगी बतादे की कमालपुर कस्बा के जलनिगम पानी टंकी से सप्लाई पहले 24 गावों को होती थी और अब 13 गावों को सप्लाई जाती हैं पानी सप्लाई अब प्राइवेट एजेंसियो के हवाले हों गया हैं ठेकेदार एवं जेई ज़ब चाहेंगे तो पानी मिले नहीं उनके कृपा के अधीन है जिले के जिम्मेदार मौन हैं जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं रह गया हैं जनता के घरों में लगे जलनिगम नल में कभी गंदा पानी तो कभी स्विच खराब का बहाना तो कभी लोबटेज होने का बहाना करते हैं कहा की इस समस्या के निदान के ब्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा की जनता अपना वैकल्पिक संसाधन बनाले जल निगम के सहारे जनता न रहे कर्मचारीयों का
जब मन करेगा जल आपूर्ति करेंगे अन्यथा कह देंगे,स्विच वाल खराब है।अगर कही पाईप लीकेज होती हैं तो शिकायत करने पर
पैसा देगे तो आप का लीकेज बनेगा अन्यथा प्रदूषी पानी पीजिए।
जब तक आप जागेंगे नहीं, समस्या का समाधान नहीं होगा यही रवैइय्या रहा तो लोगों को अपना सामूहिक कनेक्शन कटवाना ही होगा

">

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp