
यहाँ पर फावडे से प्रहार कर किया हत्या vc खबर chndauli रिपोर्ट नवीन राय कमालपुर धीना थाना खेतड़ी के करजरा गांव मेंअजय प्रजापति पर फावड़े से किया गया था हमला, हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर में हो रहा था इलाज आज सुबह घ्यायल ने दम तोड़ दिया जिससे करजरा गांव में तनाव की स्थटी उतपन्न होगयीधीना थाना ध्यक्ष रमेश यादव ने बताया की मरने वालों पर मुकदमा लिखा जा चूका हैं और कारवाही की जा रही हैं बहुत जल्द अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा घटना के समय उनके पड़ोसी गांव के ही नरेंद्र सिंह तथा उनके बेटे आशीष सिंह और अभिषेक सिंह ने उनकी निजी जमीन में रास्ता छोड़ने के लिए दबाव बना रहे थे और उनका कार्य दो माह से रोके हुए थे गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष के दौरान अजय प्रताप प्रजापति के ऊपर धारदार हथियार से प्रहार करने से हालत गंभीर हो गईथीजिसका ईलाज के दौरान मृत्यु हों गयी
By फरीदुद्दीन
On: Sunday, July 7, 2024 10:34 AM









