Vc khabar cha ndauli रिपोर्ट नवीन राय शासन द्वारा शिक्षकों के डिजिटाइजेशन उपस्थिति के विरोध में मंगलवार को सकलडीहा विकास खंड के तेरह न्याय पंचायत के60 से अधिक संकुल प्रभारियों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र धौरहरा पर उपस्थित होकर इस्तीफा दे दिया है ।शासन द्वारा महीने के दूसरे मंगलवार को हर न्याय पंचायत में शिक्षक संकुल की बैठक होती है जिसमें निपुण लक्ष्य प्राप्त करने से संबंधितअन्य बिंदुओं परचर्चा होती हैअंत में प्रत्येक संकुल प्रभारी द्वारा डीसी एफ भरा जाता है आज होने वाली बैठक को अपने संकुल में ना करके धौरहरा बीआरसी पर करके सामूहिक रूप इस्तीफा दे दिया और कहा कि शिक्षकों की समस्याओं की ओर सरकार ध्यान न देकर तुगलकी फरमान जारी कर रही है जिससे हम सभी आहत है ।सभी नोडल संकुलों सहित शिक्षक संकुलों ने इस्तीफा दे दिया । जिसमें जयनारायण यादव जेपी रावत शैलेंद्र कुमारअवनीश यादव चंद्रशेखर आजाद रामलाल रामाराम यादव लालवरत भाग्यवती कुशवाहाकुशवाहाप्रतिभा कुशवाहासुजाता वकील विवेकानंद शर्मा प्रमुख रूप से रहे ।
।शासन द्वारा महीने के दूसरे मंगलवार को हर न्याय पंचायत में शिक्षक संकुल की बैठक होती है जिसमें निपुण लक्ष्य प्राप्त करने से संबंधितअन्य बिंदुओं परचर्चा होती हैअंत में प्रत्येक संकुल प्रभारी द्वारा डीसी एफ भरा जाता है आज होने वाली बैठक को अपने संकुल में ना करके धौरहरा बीआरसी पर करके सामूहिक रूप इस्तीफा दे दिया और कहा कि शिक्षकों की समस्याओं की ओर सरकार ध्यान न देकर तुगलकी फरमान जारी कर रही है जिससे हम सभी आहत है ।सभी नोडल संकुलों सहित शिक्षक संकुलों ने इस्तीफा दे दिया । जिसमें जयनारायण यादव जेपी रावत शैलेंद्र कुमारअवनीश यादव चंद्रशेखर आजाद रामलाल रामाराम यादव लालवरत भाग्यवती कुशवाहाकुशवाहाप्रतिभा कुशवाहासुजाता वकील विवेकानंद शर्मा प्रमुख रूप से रहे ।
By फरीदुद्दीन
On: Tuesday, July 16, 2024 12:46 PM
">









