Vc खबर रिपोर्ट नवीन राय हेतमपुर गंदा नाला मलवा से पटा कमालपुर कस्बा स्थित हेतमपुर दें कूड़ा करकट के मलबे से पटी किसान रामेश्वर सिँह ने कहाँ बँधी डिवीजन के अधिकारियो का ध्यान आकृस्ट कराते हुए मांग किया है की दर्जनों गांव के किसानो के खेतो में लगा पानी फ़सल बर्बाद कर देगा इस ड्रेन से मिर्जापुर करजौरा मड़ईया गौसपुर हेतमपुर नौरंगाबाद कवई पहाड़पुर खरीहनिया कोहना कमालपुर आदि गाओं के खेतो का पानी इसी नाले hota है कमालपुर में ग्रामीणों द्वारा घरों का मलबा इसी ड्रेन में फेकते है जिससे ड्रेन पटी हुई है किसानो ने बंधीडिवीजन के अधिकारियो को सफाई के लिए लिखित अवगत कराया परन्तु आज तक सफाई नहीं हुई किसानो रामेश्वर सिंह अवधेश सिँह दूरविजय मनीष आदि ने कहाँ है अगर एक सप्ताह के भीतर सफाई नहीं हुई तो सिचाई विभाग के खिलाफ धरना दिया जाएगा

On: Friday, August 30, 2024 2:11 PM

">

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp