Vc khabar नवीन राय रिपोर्ट दो पुलिस कर्मियों के कंधो पर एक दर्जन गावों की सुरक्षा चन्दौली l धानापुर थाना क्षेत्र के कांधर पुर पुलिस चौकी एक हेड कास्टेबल और चौकी इंचार्ज के सहारे एक दर्जन गावों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है जहाँ फरियादीयों को पुलिस चौकी पर जाने पर अक्सर ताला लटका रहता है यही नहीं धानापुर थाना का अति संवेददन सील क्षेत्र है कांधर पुर से सटा गांव कवई पहाड़पुर गांव है जहाँ पशु तस्करो और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो चुकी है पुलिस की गाड़ियों पर तस्करो द्वारा हमला कर पुलिस जीप को ध्वत कर दिया गया था खड़ान गांव असवरिया गांव के बीच नहर की पुलिया पर अक्सर राहगीरों से छिनैती हुआ करती है ग्रामीण कन्हैया प्रसाद राजेश सिँह डब्लू सिँह राधेश्याम, संजय, मनोज यादव, धनंजय सिँह आदि ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृस्ट कराते हुए मांग किया है की सुरक्षा और न्याय के लिए पुलिस चौकी पर सिपाहियों की तादाद बढाई जाय जिससे ग्रामीणों व राहगीरों की सुरक्षा हो सके

On: Monday, September 16, 2024 8:07 AM

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp