Vc khabar रिपोर्ट फरीदु द्दीन रोशनदान तोड़कर दुकान से लैपटाप नगदी चोरी करने वाले चोर को दस घंटे के भितर धीना पुलिस ने किया गिरफ्तार कमालपुर। स्थानीय कस्बा के रमरजाई रोड में बड़ौदा यू पी बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोले हुए है। अपने निजी दुकान में बालमुकुंद मौर्या पुत्र राम भरत मौर्या सोमवार को दिन भर कार्य कर शाम को आवश्यक कार्य बस मुगलसराय चले गए।शाम को देर रात वापस लौट सीधे पारिवारिक निवास स्थल अहिकौरा गांव चले गए।सुबह घर से आकर दुकान खोला तो देखा कि सब सामान बिखरा पड़ा है।लैपटॉप और टी वी नहीं है।यह देखते होश उड़ गए।तत्काल कैश बॉक्स देखा तो नगदी रखा गया एकलाख रुपया भी गायब था। इसकी सूचना अगल बगल के साथ घर तथा क्षेत्र के सभी सेवा केंद्र चलाने वालों को देते हुए स्थानीय पुलिस चौकी को जाकर बताया,जो मौके पर एस आई राजकुमार आकर दूसरे के लैपटॉप मंगाकर चेक किया तो सारी घटना शीशी कैमरे में कैद होकर शो कर रही थी। प्रार्थी द्वारा लिखित तहरीर स्थानीय पुलिस चौकी पर दी गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी दो दर दुकान बनाया हुआ है।पीछे खाली जमीन है।एक दरवाजा और उसके ऊपर रोशनदान लगा है जो चोर को मकान के अंदर घुसने में सहायता किया।चोरी की जानकारी पर क्षेत्र के सेवाकेंद्र संचालक दीपक पाल,अश्वनी सिंह,उमेश कुमार,अभय यादव,मुंतजिर अकबाल, सुनील प्रजापति,रवि गुप्ता,श्रवण मौर्या,रविकांत उपाध्याय,अतुल कुमार,सनी कुमार आदि ने घटना स्थल पर पहुंच कर देखते हुए चौकी प्रभारी से भेट कर अवगत कराए।इस संबंध में चौकी प्रभारी कमालपुर सतीश प्रकाश ने बताया कि दुकान में चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही अगल बगल की दुकानों में लगे सी सी टीबी कैमरे में चोरी क तरते चोर की तस्वीर कैमरे में कैद होंगी थी जिसके आधार पर पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर चोरी गये सामानो की बरामदगी कर ली है । चोरी की घटना में संलिप्त और लोगो की तलाश जारी है ।

On: Tuesday, November 5, 2024 2:33 PM

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp