धीना पुलिस ने विभिन्न मम्मलो के वारण्टी अभियुक्त को किए गिरफ्तार
 कमालपुर पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनय कुमार सिंह महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा श्री रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में वांछित वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक धीना द्वारा पुलिस टीम बनाकर विभिन्न मुकदमों के वारण्टियों को गिरफ्तर किया गया । विवरण निम्नवत् है-
कमालपुर पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनय कुमार सिंह महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा श्री रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में वांछित वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक धीना द्वारा पुलिस टीम बनाकर विभिन्न मुकदमों के वारण्टियों को गिरफ्तर किया गया । विवरण निम्नवत् है-
वारण्टी सुरेन्द्र राम पुत्र विजयी राम नि0 ग्राम महुजी थाना धीना जनपद चन्दौली संबंधित मु0न0 446/2014 अ0सं0 42/2002 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना धीना जनपद चन्दौली सुबह उनके घर के दरवाजे से गिरफ्तार किया गया ।
वारण्टी बबलू उर्फ सरोज पुत्र घुरहू सिह नि0गण महुजी थाना धीना जनपद चन्दौली संबंधित मा0 न्यायालय जेएम चन्दौली से जारी वारंट मु0नं0 569/16 धारा 452 /352 भादवि अ0सं0 4/98 चालानी थाना धीना सुबह उनके घर के दरवाजे से गिरफ्तार किया गया ।
वारण्टी योधा बिन्द पुत्र सोमारू बिन्द नि0 ग्राम अटौली थाना धानापुर जनपद चन्दौली संबंधित मा0 न्यायालय एसीजेएम (एसडी) चन्दौली से जारी वारंट अ0सं0 70/2002 धारा 3/5/7/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 चालानी थाना धीना जनपद चन्दौली सुबह उनके घर के दरवाजे से गिरफ्तार किया गया ।
उपरोक्त वारण्टियों को माननीय न्या0 चन्दौली द्वारा बार – बार अभियुक्तगण को न्यायालय में उपस्थित होने हेतु आदेशित किया गया था परन्तु माननीय न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे । गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय चन्दौली में पेश कर मा0 न्यायालय के आदेशानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-में
प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना धीना जनपद चन्दौली
उ0नि0 अशोक कुमार ओझा थाना धीना जनपद चन्दौली
उ0नि0 खेदूराम भारती थाना धीना जनपद चन्दौली
हे0का0 अजय तिवारी थाना धीना जनपद चन्दौली
हे0का0 मुकेश कुमार निषाद थाना धीना जनपद चन्दौली
का0 पंकज यादव थाना धीना जनपद चन्दौली
का0 राहुल चौहान थाना धीना जनपद चन्दौली









