Vc khabar chandauli रिपोर्ट नवीन राय -सकलडीहा विकास क्षेत्र के रैपुरा स्थित कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल54 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । जिसमें गरिमा ने 32 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान गुंजा 31 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।कंपोजिट विद्यालय की अर्पिता ‘ खुशी ‘रिमझिम ‘प्रिया ‘ राधा अंशिका . ‘अलका ‘ गरिमा ‘अमृता ‘श्रेया गुंजा सोनम आंचल नैंसी शिवानी कंचनअवंतिका राधा अनामिका रोशनी सजनी पल्लवी माधुरी अनु चांदनी निधि हर्षितभारतीअनन्या सोनाली खुशबूआरोही संस्कृति रोशनी तनीषा आस्था दिव्यांशी काजल अनुष्का गुड़िया श्रद्धांजलि पायल छोटू विराज सहित कुल 54बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया । जिसके निर्णायक वीरेंद्र प्रताप यादव सुधीर सिंह दीनानाथ यादवऔर जयेश यादव रहे निर्णायकों ने बड़ी बारीकी से सभी की राखी को देखा वीरेंद्र यादव ने कहा कि निर्णय देना बहुत ही कठिन था क्योंकि बच्चों ने बहुत ही लगन से अपने घर के संसाधनों से राखियां बनाकर लाए थे जो दुकान की रियो से कई गुना बेहतर थी ऐसे कार्यक्रम विद्यालयों में करने चाहिए जिससे बच्चों को कुछ सीखने का अवसर मिले ।इस प्रतियोगिता मेंकक्षा 8 की छात्रा गरिमा प्रथम कक्षा 5 की छात्रा गुंजा द्वितीय प्रिया और पायल तृतीया श्रेया चतुर्थ सुरांजलि और आस्था पांचवें स्थान अमृता और राधा छठवें स्थान दिव्या सातवें स्थान पर रहे विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतिभागी बच्चों सहित स्थान बनाने वाले बच्चों को विद्यालय के वार्षिकोत्सव में सम्मानित किया जाएगा जिसमें खेल कूद में प्रतिभा करने वाले बच्चेअच्छी उपस्थिति वाले बच्चे विद्यालय ग्रह परीक्षा मेंअच्छे नंबर प्राप्त करने वाले बच्चे शामिल रहेंगे इस अवसर पर विद्यालय केअपरवल संजय हरिओम तिवारीआरती यादव मंजू यादव सुनीता यादव उपस्थित रहीं।

On: Saturday, August 17, 2024 12:55 PM

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp