Vc khabar chandauli संवाददाता फरीदुद्दीन की रिपोर्ट महामाया पालटेक्निक कालेज के शिक्षक अभिषेक परीक्षा ड्यूटी से सस्पेंड !0 छात्र और उसके अभिभावक के साथ गाली गलौज करने का शिक्षक पर आरोप0 आपत्तिजनक व्यवहार करने पर प्राचार्य ने शिक्षक को परीक्षा डयूटी से हटाने का लिया निर्णयधानापुर। धानापुर (सिहावल) गांव स्थित महामाया पालीटेक्निक कालेज के छात्र प्रखर आनन्द के साथ परीक्षा के दौरान दुर्व्यवहार करने के आरोप में शिक्षक अभिषेक सिंह को 30 फरवरी तक परीक्षा ड्यूटी से हटा दिया गया है। प्राचार्य अजय कुमार सिंह की इस कार्रवाई से कालेज में हड़कंप मच गया है।शहीदगाव निवासी छात्र प्रखर आनंद बुधवार को महामाया पालटेक्निक कालेज के कक्ष संख्या 2 में डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा दे रहे थे। उक्त परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक अभिषेक सिंह ने उक्त छात्र के साथ न केवल दुर्व्यवहार किये। बल्कि उसके ऊपर थप्पड़ भी तान दिए। छात्र ने शिक्षक की शिकायत अपने अभिभावक से किया। जिसके बाद अभिभावक ने प्राचार्य से शिक्षक की शिकायत किया। इस पर प्राचार्य ने उक्त अभिभावक को कालेज में बुलाया, और उक्त शिक्षक से बात कराई। इस बीच उक्त शिक्षक उसके अभिभावक के साथ भी दुर्व्यवहार एवं गाली गलौज करने लगे। जिसके बाद मामला बिगड़ गया। अभिभावक ने केंद्र व्यवस्थापक/प्राचार्य से उक्त शिक्षक के विरुद्ध लिखित शिकायत किया। जिसके बाद प्राचार्य ने शिक्षक अभिषेक सिंह को न केवल जमकर खरी खोटी सुनाई। बल्कि उन्हें डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षाओं से 30 जून तक के लिए हटा दिया। गुरुवार को प्राचार्य के बुलावे पर प्रातः 8:20 बजे परीक्षार्थी और उनके अभिभावक अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ कॉलेज आये। और बुधवार को हुए वार्तालाप के संदर्भ में जानकारी करने लगे। इस बीच उक्त शिक्षक उद्वेलित हो गए। और छात्र सहित उसके अभिभावक के साथ भी गाली गलौज करने लगे। जिसके बाद नाराजगी इतनी बढ़ गई कि प्राचार्य को उक्त शिक्षक को परीक्षा ड्यूटी से हटाना पड़ गया। इस संदर्भ में पूछे जाने पर प्राचार्य अजय कुमार सिंह ने बताया कि छात्र और उसके अभिभावक को हमने स्वयं वार्ता के लिए बुलाया था। किंतु यहां वार्ता के क्रम में परीक्षार्थी के अभिभावकों से उक्त शिक्षक अभिषेक ने अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया। जिसके आपत्ति जनक होने पर उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षाओं से दिनांक 30 जून तक कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है।इनसेट :—-छात्र को दी है कैरियर तबाह करने की धमकीधानापुर। महामाया पालटेक्निक कालेज के शिक्षक अभिषेक सिंह ने डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा दे रहे छात्र प्रखर आनंद की बार बार कॉपी छीन ले रहे थे। उन्हें परीक्षा नहीं देने देने सहित कैरियर बर्बाद कर देने की धमकी दे रहे थे। कालेज प्राचार्य से शिकायत करने के बाद भी जब उक्त शिक्षक के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया तो छात्र के अभिभावक ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

On: Friday, June 28, 2024 9:20 AM

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp