Vc khabar chandauli पत्रकार अवधेश राय कि रिपोर्ट DIG साहब के निर्देश पर थाना धीना परिसर में पीस कमेटी की बैठक, गंगा दशहरा एवं बकरीद त्योहार को लेकर अपील बोले-शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं त्यौहार

On: Friday, June 14, 2024 2:44 PM

चंदौली जिले के धीना थाना परिसर में आगामी त्यौहार को लेकर पीस कमेटी कि बैठक आयोजित की, बैठक की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष रमेश यादव ने लोगों से गंगा दशहरा एवं बकरीद के त्यौहार को शांतिपूर्ण और भाईचारा के माहौल में मनाने की अपील की। साथ ही कुर्बानी के बाद अपशिष्ट पदार्थ को चिन्हित स्थान व मिट्टी में दबाने का निर्देश दिया जिससे किसी भी दूसरे समुदाय को कोई आपत्ति या किसी तरह का विवाद उत्पन्न ना हो।

">

आपको बता दें कि डीआईजी डॉ ओपी सिंह के निर्देश पर आगामी त्यौहार को लेकर धीना थाने में मुस्लिम वर्ग के साथ क्षेत्रीय लोग व गांव के ग्राम प्रधानो के साथ शांति समिति की बैठक हुई, बैठक में 17 जून में होने वाली बकरीद यानी ईद उल अजहा का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से बनाने और साफ सफाई पर चर्चा की गई। जिसमें कई गांव के लोगों ने साफ सफाई, जल का गांव में निकासी न होना जैसी समस्या रखा। इस दौरान रमेश एफव ने कहा कि सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद त्यौहार को लेकर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पूरे क्षेत्र में पुलिस की गश्ती भी जारी रहेगी असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। ऐसे में कहीं भी कोई अफवाह पहले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें। त्योहार के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बकरीद के त्योहार पर कुर्बानी के तौर पर कटे बकरे के बचे कचरे को इधर-उधर ना फेंके उसे गड्ढे में खोदकर जमीन के अंदर दबा दें जिससे प्रदूषण न फैले। स्वच्छता का ख्याल हर हाल में रखा जाना चाहिए।वहीं मंदिर मस्जिद पर लगे लाउड स्पीकर उतार दें केवल परिसर में कम साउंड के साथ धार्मिक पूजा पाठ व नमाज अदा कि जाय

Ad2

पीस कमेटी के बैठक में, थाना प्रभारी रमेश समाज अखिलेश यादव चमन शाह रहमान अली कल्लू अली मुख्तार अंसारी पप्पू अली कृष्ण मोहन संजय कुमार मौर्य हनुमान प्रसाद उमेश खरवार गुलाम मुस्तफ़ा विनोद राजभर ब्रजमोहन ,नरसिंह लाल सरवर अली,सरफराज अहमद अन्य लोग उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp