Vc khabar chandauli संवाददाता नवीन राय धीना कि रिपोर्ट    मारपीट व फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास करने वाला अभियुक्त को धीना पुलिस ने किया गिरफ्तार               पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री विनय कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा महोदय श्री रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में थाना धीना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19.02.2024 को ग्राम लखईपुर में मार पीट व फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास की घटना घटित हुई थी । जिसके संबंध में थाना धीना पर मु0अ0सं0 11/2024 धारा 147,148,307,323,336,352,504,506,325 भादवि बनाम 1.निशान्त यादव पुत्र संतोष यादव 2. अभिषेक यादव पुत्र शैलेन्द्र यादव 3. शैलेन्द्र यादव पुत्र शिवराज यादव उर्फ सिराज 4. मन्नू यादव पुत्र रमाशंकर यादव उर्फ टुन्नु यादव निवासीगण मल्लह टोला नारी पचदेवरा थाना रामपुर माझा जनपद गाजीपुर 5. खरपत यादव पुत्र स्व0 रामअधार यादव निवासी मटखन्ना नारी पचदेवरा थाना रामपुर माझा जिला गाजीपुर पंजीकृत हुआ था । वांछित अभियुक्त मन्नू यादव पुत्र रमाशंकर यादव उर्फ टुन्नु यादव निवासीगण मल्लह टोला नारी पचदेवरा थाना रामपुर माझा जनपद गाजीपुर की गिरफ्तारी हेतु धीना पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी जिससे दबाव में आकर मन्नू यादव उपरोक्त माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया । तत्पश्चात् घटना में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस की बरामदगी हेतु अभियुक्त मन्नू यादव उपरोक्त का पुलिस कस्टडी रिमाण्ड प्राप्त करने हेतु माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया । मा0 न्यायालय से पुलिस कस्टडी रिमाण्ड प्राप्त करने के उपरान्त दिनांक 14.06.2024 को अभियुक्त की निशानदेही पर ग्राम मेढ़ान (धानापुर महुजी मुख्य मार्ग से करीब 70 कदम उत्तर तरफ नहर की पूर्वी पटरी के किनारे झाड़ी) से एक सफेद रंग के झोले में से एक अदद पिस्टल .32 बोर व एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ । तदोपरान्त पिस्टल व कारतूस की बरामदगी के आधार पर थाना धीना पर मु0अ0सं0 40/24 धारा 3/25/27 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है ।घटना का संक्षिप्त विवरण – ग्राम लखईपुर में अभियुक्त शैलेन्द्र यादव उपरोक्त की बेटी की शादी हुयी थी किसी बात को लेकर पति-पत्नी में काफी दिनों से विवाद चल रहा था । इसी बीच दिनांक 19.02.2024 कों शैलेन्द्र यादव का भतीजा निशान्त यादव अपनी चचेरी बहन के घर आया था जिसकों ग्राम लखईपुर के मुलायम यादव व उसके परिजन गाली गुप्ता देते हुए मारपीट दिये थे इसी के प्रतिरोध में निशान्त यादव ने घर ग्राम नारी पचदेवरा थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर फोन करकें औऱ लोगो को बुला लिया और मारपीट के समय ही मन्नू यादव उपरोक्त द्वारा पिस्टल से फाय़रिंग की घटना कारित की गयी थी ।

On: Friday, June 14, 2024 12:04 PM

नाम पता अभियुक्तगण –

">
  1. मन्नू यादव पुत्र रमाशंकर यादव उर्फ टुन्नु यादव निवासीगण मल्लह टोला नारी पचदेवरा थाना रामपुर माझा जनपद गाजीपुर

आपराधिक इतिहासः-

Ad2
  1. मु0अ0सं0 11/2024 धारा 147,148,307,323,336,352,504,506 भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली
  2. मु0अ0सं0 40/2024 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना धीना जनपद चन्दौली
  3. मु0अ0सं0 213/2017 धारा 324/504 भादवि थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
  4. मु0अ0सं0 27/2023 धारा 498ए/323/504/506 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट थाना रामपुर मांझा जनपद गाजीपुर
    विवरण बरामदगी-
  5. घटना में प्रयुक्त एक अदद पिस्टल .32 बोर
  6. एक अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर
  7. एक अदद खोखा कारतूस .32 बोर

गिरफ्तारी का तारीख ,समय – 14.06.2024 समय 09.30 बजे सुबह,
स्थान- बहद ग्राम मेढ़ान धानापुर महुजी मार्ग के समीप
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

  1. प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना धीना जनपद चन्दौली
  2. उ0नि0 सतीश प्रकाश थाना धीना जनपद चन्दौली
  3. उ0नि0 अशोक कुमार ओझा थाना धीना जनपद चन्दौली
  4. हे0का0 दुष्यन्त यादव थाना धीना जनपद चन्दौली
  5. का0 अंकित वर्मा थाना धीना जनपद चन्दौली

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp