Vc khabar चन्दौली नवीन राय संवाददाता धीना की रिपोर्ट      दहेज हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार धीना पुलिस ने कि कारवाही    पुलिस अधीक्षक चन्दौली  डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा महोदय के निर्देशन में दिनांक 12.06.2024 को ग्राम मुरलीपुर निवासिनी महिला की फांसी लगाकर दहेज के लिये उसके ससुराल वाले हत्या कर दिये थे जिसके संबंध में मृतका के भाई कृपाशंकर की तहरीर पर थाना धीना पर मु0अ0सं0 38/2024 धारा 498ए/304-बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था । नामजद अभियुक्तों की तलाश में धीना पुलिस जब ग्राम मुरलीपुर मृतका के ससुराल पहुँची तो मृतका का पति पवन व सास बिन्दा देवी घर पर मौजूद मिले जिन्हे दिनांक 13.06.2024 को समय करीब 07.00 बजे प्रातः घर के दरवाजे से गिरफ्तार कर   अवश्यक कर्यवाही कर जेल भेजा ।

On: Thursday, June 13, 2024 11:49 AM

पकड़े गये अभियुक्तो में

">
  1. पवन कुमार पुत्र स्व0 महेन्द्र बिन्द  उम्र करीब 23 वर्ष
  2. सास- बिन्दा देवी पत्नि महेन्द्र उम्र करीब 50 वर्ष

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

Ad2
  1. प्र0नि0 रमेश यादव थाना धीना जनपद चन्दौली
  2. उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद थाना धीना जनपद चन्दौली
  3. हे0का0 प्रेमनारायण थाना धीना जनपद चन्दौली
  4. का0 विपिन यादव थाना धीना जनपद चन्दौली
  5. का0 अंकित वर्मा थाना धीना जनपद चन्दौली
  6. म0का0 वन्दना गौतम थाना धीना जनपद चन्दौली

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp