बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने की मुटुन यादव की हत्या, जबड़े और सिर में गोली लगने से हुई मौत
Dhanapur murder case :चंदौली के धानापुर बस स्टैंड(dhanapur bus stand) पर गुरुवार की शाम लगभग 4 बजे एक बस मालिक रायपुर निवासी मुटुन यादव(Mutun yadav murder) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह धनुषधारी बस के मालिक थे, जो अवही से बनारस रूट पर चलती है।बताया जा रहा है मुटुन यादव रोजाना की तरह बस स्टैंड पर हिसाब-किताब करने पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। गोलियां उनके जबड़े और सिर में लगीं, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। बड़ी बात यह है की दिनदहाड़े हत्या की घटना धानापुर थाना की चंद दूरी पर कस्बा में होने पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी उठने लगी है घटना की जानकारी के बाद परिजनों में आक्रोश हो गया और चहनिया धानापुर मार्ग पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया है.
मृतक मुटुन यादव के विरुद्ध हत्या एवं सीएलए एक्ट में मुकदमा दर्ज इसी वजह से हथियार का लाइसेंस हुआ था रद्द
चंदौली पुलिस द्वारा प्रेषित रिपोर्ट एवं प्रस्तुत तथ्यों व साक्ष्यों के फलस्वरूप पूर्व में रहे जिला मजिस्ट्रेट निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा रायपुर बभनियांव गांव निवासी राजकुमार उर्फ मुटुन यादव की DBBL गन, रिवाल्वर 32 बोर एवं LBP राइफल का लाइसेंस निरस्त करने का आदेश दे दिया गया था.पुलिस ने रिपोर्ट में बताया आरोपितों और उनके परिवार वालों से क्षेत्र में दहशत है जिसमे बौरहवा बाबा मंदिर पर दिनदहाड़े सरेराह भीड़ भरे बाजार में कई फायर कर हत्या कर दिया गया है। शस्त्र लाइसेंस निरस्त न होने पर और भी घटनाएं घट सकती हैं