Blog

Your blog category

15 July 2024

Vc khabar cha ndauli रिपोर्ट जिला संवाददाता फरीदु द्दीन जल जीवन मिशन के कर्मचारियों ने मानदेह बढ़ाने के लिए दिया धरना चहनिया स्थानीय कस्बे में....

Vc khabar chandauli रिपोर्ट नवीन राय

15 July 2024

धीना पुलिस ने विभिन्न मम्मलो के वारण्टी अभियुक्त को किए गिरफ्तार कमालपुर पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनय कुमार....

11 July 2024

Vc khabar cha ndauli रिपोर्ट जिला संवाददाता faridu ddin यहाँ के पूर्व विधायक का तंज फोटो खींचाने और फेसबुक पर जुमला लिखने से नहीं चलती....

10 July 2024

अजय प्रजापति हत्याकांडः पुलिस के गिरफ्त से बाहर नामजद दो आरोपी, मृतक के परिजनों को मिली धमकीआरोपी नरेंद्र सिंह के चाचा फतेह बहादुर सिंह पर....

9 July 2024

Vc khabar chandauli रिपोर्ट अवधेश रायकमालपुर क्षेत्र मेंसपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू की नयी पहलसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व....

Vc khabar cha ndauli रिपोर्ट फरीदु द्दीन     धानापुर क़स्बा स्थित शहीद पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर फाउंडेशन के तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह की 17 पुण्यतिथि मनाई गई इस मौके पर मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने श्रद्धेय चंद्रशेखर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कियाइस अवसर पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर जी समाजवादी विचारधारा के बड़े नेता थे. जय प्रकाश नारायण की गिरफ्तारी होने पर कांग्रेसी सांसद होने के बावजूद उन्होंने संसद मार्ग थाना जाकर गिरफ्तारी दी.वे पूंजीवाद के प्रबल विरोधी थे और अपने जीवन में उन्होंने विचारधारा से हटकर कभी भी समझौता नहीं किया चंद्रशेखर की विचारधारा को हम सभी लोग मिलकर आगे ले जाने का काम कर रहे हैं. सांप्रदायिकता और पूंजीवाद के खिलाफ चंद्रशेखर की प्रतिबद्धताओं को याद करते हुए उन्होंने ने कहा कि समाजवादी व्यवस्था में सांप्रदायिकता और पूंजीवाद के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता. वर्तमान दौर में पूंजीवादी ताकतों और साम्प्रदायिकता से लड़ने की सबसे अधिक जरूरत है. यह लड़ाई समाजवादी ही लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों और नौजवानों को चंद्रशेखर जी के बारे में जानना चाहिए.चंदौली सांसद बीरेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के लिए समाजवादी संघर्षरत हैं. समाज में सांप्रदायिकता, सामाजिक विघटन और गैर बराबरी लगातार बढ़ रही है. भाजपा और आरएसएस जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी एकजुट होकर इन खतरों से मुकाबला करेगी और समाज में व्याप्त असमानता को दूर करेगी. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर जी ने पदयात्रा के दौरान देश की तत्कालीन समस्याओं यथा गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी की जटिलता को महसूस किया.उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को चंद्रशेखर जी की पुण्यतिथि पर समाजवादी विचार को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए. साथ ही चंद्रशेखर जी की जेल डायरी और यंग इंडिया के माध्यम से संघर्ष और विचार की समझ भी बढ़ानी चाहिए.इस मौके पर श्रवण कुशवाहा, नसीम खान, सिराजुद्दीन भुट्टो, आतिफ खान जिद्दी, शाह आलम खान, मनोज काका, रामजन्म यादव, सत्यनारायन राजभर, हरदेव कुशवाहा, का0 हौसला कुशवाहा, रामदुलार कन्नौजिया, राजीव यादव, प्रशांत यादव, सुरेंद्र पटेल पूर्व मंत्री, दीनानाथ श्रीवास्तव,प्रभाकर वर्धन सिंह, मृत्युंजय मौर्य, प्रदुमन सिंह मौर्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहें संचालन रामधनी यादव ने किया

8 July 2024

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने भाइयों के साथ लगाया एक पेंड़ मां के नाम पौधा दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

8 July 2024

बबुरी संवाद!देश भर में पौधारोपण अभियान के तहत जगह जगह पौधरोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी अपने भाइयों के....

Vc khabar chndauli रिपोर्ट नवीन राय विरासराय पम्प कैनाल न चलने किसानो की धान रोपाई बाधित ग्रामीणों ने किया पूर्व विधायक मनोजकुमार सिँह का घेराव बता दें की इस समय पौध रोपण कार्यक्रम के तहत पूर्व विधायक ने क्षेत्र में हरियाली लाने के उद्देश्य से गावों में पौधरोपण करने का कार्य कर रहें हैं जैसे ही ग्रामीणों को सुचना मिली की पूर्व विधायक मनोज कुमार सिँह गांव में आज आने वाले हैं वैसे ही ग्रामीण लांम बन्द होगये और गांव में पहुंचते ही पूर्व वोधायक को घर लिए और माँग करने लगे की ज़ब तक वीरासराय पम्प पूरी छमता से नहीं चलेगा हम लोग जाने नहीं देंगे ग्रामीणों की समस्याओ के निदान की लिये पूर्व विधायक ने एकसीयन लघुड़ाल को फोन से वार्ता कर पम्प कैनल का मुआयना कर पूर्ण छमता से चला ने की माँग किया साथ ही चेतावनी दिया की किसानो को की धान रोपाई बाधित हुई तो यही आंदोलब करने को बाध्य होगेमौके पर उपस्थित रामभवन पाशवान, शिवमूरत विश्कर्मा, रामअवध मौर्या, गुड्डू मौर्या, कालीचरण बिन्द, परवेंदर बिन्द, सुरेंदर बिन्द, महंत कुशवाहा, अनिल बिन्द, रामअवध कुमार, श्यामनारायण सिंह, डॉ संजय सिंह, रजेन्दर यादव, चिरकुट मौर्या, सुदर्शन बिन्द, अमरनाथ विश्कर्मा, शिवमूरत मौर्या, रविशंकर मौर्या, अजीत खरवार आदि रहें

8 July 2024

यहाँ पर फावडे से प्रहार कर किया हत्या vc खबर chndauli रिपोर्ट नवीन राय कमालपुर धीना थाना खेतड़ी के करजरा गांव मेंअजय प्रजापति पर फावड़े से किया गया था हमला, हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर में हो रहा था इलाज आज सुबह घ्यायल ने दम तोड़ दिया जिससे करजरा गांव में तनाव की स्थटी उतपन्न होगयीधीना थाना ध्यक्ष रमेश यादव ने बताया की मरने वालों पर मुकदमा लिखा जा चूका हैं और कारवाही की जा रही हैं बहुत जल्द अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा घटना के समय उनके पड़ोसी गांव के ही नरेंद्र सिंह तथा उनके बेटे आशीष सिंह और अभिषेक सिंह ने उनकी निजी जमीन में रास्ता छोड़ने के लिए दबाव बना रहे थे और उनका कार्य दो माह से रोके हुए थे गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष के दौरान अजय प्रताप प्रजापति के ऊपर धारदार हथियार से प्रहार करने से हालत गंभीर हो गईथीजिसका ईलाज के दौरान मृत्यु हों गयी

7 July 2024

Vc khabar chandauli रिपोर्टर अवधेश राय कंदवा थाना क्षेत्र में गांव के चकरोड का विवाद लंबे समय से चले आ रहा था। ग्रामीणों की समस्या का समाधान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर व उनकी टीम द्वारा किया गया। जिससे गांव के लोगों को आने जाने का रास्ता मिल गया। जिसको लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिल रहा है।]आपको बता दें कि क्षेत्र कंदवा थाना अंतर्गत मौजा किलौनी में चक रोड का विवाद 1992 से चला रहा था, लेकिन इसका निस्तारण नहीं हो पा रहा था। लेकिन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह तथा अजीत कुमार सिंह राजस्व निरीक्षक, अभय सिंह लेखपाल, अभिषेक लाल, रवि कुमार, तौफीक की टीम द्वारा मौके पर जाकर विधिक पूर्वक पैमाइश करते हुए। इस विवाद का निस्तारण किया गया।बताया जा रहा है कि इस दौरान आराजी संख्या 57 की पक्की पैमाइश निस्तारण कर रकबा 0.56 6 हेक्टेयर की पैमाइश किया गया और पैमाइश के दौरान जो चकरोड सामने आया, उसे पर रिपोर्ट देकर तत्काल ही कार्य शुरू कर दिया गया।32 साल बाद अब जाकर इस विवाद से निजात मिलने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह की टीम को ग्रामीण एवं वहां के बुद्धिजीवी लोगों द्वारा धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।

4 July 2024
Previous Next

Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp