Blog

Your blog category

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने भाइयों के साथ लगाया एक पेंड़ मां के नाम पौधा दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

8 July 2024

बबुरी संवाद!देश भर में पौधारोपण अभियान के तहत जगह जगह पौधरोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी अपने भाइयों के....

Vc khabar chndauli रिपोर्ट नवीन राय विरासराय पम्प कैनाल न चलने किसानो की धान रोपाई बाधित ग्रामीणों ने किया पूर्व विधायक मनोजकुमार सिँह का घेराव बता दें की इस समय पौध रोपण कार्यक्रम के तहत पूर्व विधायक ने क्षेत्र में हरियाली लाने के उद्देश्य से गावों में पौधरोपण करने का कार्य कर रहें हैं जैसे ही ग्रामीणों को सुचना मिली की पूर्व विधायक मनोज कुमार सिँह गांव में आज आने वाले हैं वैसे ही ग्रामीण लांम बन्द होगये और गांव में पहुंचते ही पूर्व वोधायक को घर लिए और माँग करने लगे की ज़ब तक वीरासराय पम्प पूरी छमता से नहीं चलेगा हम लोग जाने नहीं देंगे ग्रामीणों की समस्याओ के निदान की लिये पूर्व विधायक ने एकसीयन लघुड़ाल को फोन से वार्ता कर पम्प कैनल का मुआयना कर पूर्ण छमता से चला ने की माँग किया साथ ही चेतावनी दिया की किसानो को की धान रोपाई बाधित हुई तो यही आंदोलब करने को बाध्य होगेमौके पर उपस्थित रामभवन पाशवान, शिवमूरत विश्कर्मा, रामअवध मौर्या, गुड्डू मौर्या, कालीचरण बिन्द, परवेंदर बिन्द, सुरेंदर बिन्द, महंत कुशवाहा, अनिल बिन्द, रामअवध कुमार, श्यामनारायण सिंह, डॉ संजय सिंह, रजेन्दर यादव, चिरकुट मौर्या, सुदर्शन बिन्द, अमरनाथ विश्कर्मा, शिवमूरत मौर्या, रविशंकर मौर्या, अजीत खरवार आदि रहें

8 July 2024

यहाँ पर फावडे से प्रहार कर किया हत्या vc खबर chndauli रिपोर्ट नवीन राय कमालपुर धीना थाना खेतड़ी के करजरा गांव मेंअजय प्रजापति पर फावड़े से किया गया था हमला, हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर में हो रहा था इलाज आज सुबह घ्यायल ने दम तोड़ दिया जिससे करजरा गांव में तनाव की स्थटी उतपन्न होगयीधीना थाना ध्यक्ष रमेश यादव ने बताया की मरने वालों पर मुकदमा लिखा जा चूका हैं और कारवाही की जा रही हैं बहुत जल्द अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा घटना के समय उनके पड़ोसी गांव के ही नरेंद्र सिंह तथा उनके बेटे आशीष सिंह और अभिषेक सिंह ने उनकी निजी जमीन में रास्ता छोड़ने के लिए दबाव बना रहे थे और उनका कार्य दो माह से रोके हुए थे गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष के दौरान अजय प्रताप प्रजापति के ऊपर धारदार हथियार से प्रहार करने से हालत गंभीर हो गईथीजिसका ईलाज के दौरान मृत्यु हों गयी

7 July 2024

Vc khabar chandauli रिपोर्टर अवधेश राय कंदवा थाना क्षेत्र में गांव के चकरोड का विवाद लंबे समय से चले आ रहा था। ग्रामीणों की समस्या का समाधान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर व उनकी टीम द्वारा किया गया। जिससे गांव के लोगों को आने जाने का रास्ता मिल गया। जिसको लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिल रहा है।]आपको बता दें कि क्षेत्र कंदवा थाना अंतर्गत मौजा किलौनी में चक रोड का विवाद 1992 से चला रहा था, लेकिन इसका निस्तारण नहीं हो पा रहा था। लेकिन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह तथा अजीत कुमार सिंह राजस्व निरीक्षक, अभय सिंह लेखपाल, अभिषेक लाल, रवि कुमार, तौफीक की टीम द्वारा मौके पर जाकर विधिक पूर्वक पैमाइश करते हुए। इस विवाद का निस्तारण किया गया।बताया जा रहा है कि इस दौरान आराजी संख्या 57 की पक्की पैमाइश निस्तारण कर रकबा 0.56 6 हेक्टेयर की पैमाइश किया गया और पैमाइश के दौरान जो चकरोड सामने आया, उसे पर रिपोर्ट देकर तत्काल ही कार्य शुरू कर दिया गया।32 साल बाद अब जाकर इस विवाद से निजात मिलने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह की टीम को ग्रामीण एवं वहां के बुद्धिजीवी लोगों द्वारा धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।

4 July 2024

Vc khabar chandauli रिपोर्ट अवधेश राय कन्दवा थाना अन्तर्गत घोसवां गांव निवासी सेना में सूवेदार विघ्यांचल सिंह का इकलौता पुत्र बुधवार को बाल कटवाने गया अभी तक नहीं लौटा काफी खोजबीन करने के बाद कहीं पता चला परिजनों ने कन्दवां में प्राथमिकी दर्ज करा दिया ।आर्मी में सुबेदार के पद पर कार्यरत घोसवां निवासी विघ्यांचल का पुत्र सौरभ सिंह (15) नौबतपुर स्थित वीपीएस पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है । बुधवार को पूर्वांह11 बजे हीरो होण्डा स्पेण्डर प्लस up 67 k 5826 से घर से बरहनी के लिए बाल कटवाने लिए निकला जब शाम तक घर नहीं लौटा तो घर वाले परेशान हो गए । इसकी सूचना कंदवा थाने दर्ज करा दी गयी है।

4 July 2024

Vc khabar cha ndauli रिपोर्ट नीरज आग्रहरी ताजिया जुलूस में शस्त्र प्रदर्शन करने पर रोक थानाध्यक्ष रमेश यादव

2 July 2024

कमालपुर।कस्बास्थित चौकी पर मंगलवार को आगामी त्यौहार सावन व मुहर्रम को सकुशल सम्पन्न के लिए शांति समिति की बैठक हुई।इसमें दोनो समुदाय के संभ्रांत नागरिक....

Vc khabar चन्दौली रिपोर्ट नवीन राय          धीना क्षेत्र के रैथा सिचाई डाक बंगला ग्राउंड में धानापुर पूर्वी मंडल के बरहन सेक्टर व रैथा गांव में धरती और प्रकृति को बचाने के लिए बृक्ष लगाया गया मां के लिए एक पेड़ मां के नाम, मंडल अध्यक्ष धानापुर पूर्वी राजेश तिवारी जी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि, भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय काशी नाथ सिंह जी,और विशिष्ट अतिथि आदरणीय कैलाश आचार्य जी,विधायक चकिया द्वारा लगाया गया,इस दौरान विधायक ने लोगो से जन और पर्यावरण की संतुलन बनाए रखने के लिए हर घर पौधरोपण करने की अपील की मौके पर बुथ अध्यक्ष, चंद्रभान राय जी,सिंटु उपाध्याय, अरविंद उपाध्याय, दिलिप त्रिशुलिया,और गांव के नागरिक काफ़ी संख्या में उपस्थिति रहे

1 July 2024

Vc khabar चन्दौली संवाददाता नवीन राय कमालपुर धीना थाने पर देशभर में 1 जुलाई से भारतीय दंड संहिता की जानकारी देते थाना प्रभारी रमेश यादवकहाँ की पहले से बनी कुछ धाराओं के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता और दंड प्रक्रिया संहिता के स्थान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, साक्ष्य अधिनियम 2023 के प्रावधान लागू होने की जानकारियां आम जन को देने को लेकर थाना प्रभारी धीना द्वारा थाना परिसर क्षेत्र के संभ्रांत लोगो के साथ गोष्ठी का आयोजन कर कार्यशाला का आयोजन कर जानकारी दी गई इस अवसर पर SHO श्री रमेश यादव ने बताया कि भारतीय दंड संहिता के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता लागू होगी। दंड प्रक्रिया संहिता के स्थान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 की शुरुआत हो गई है। नए कानून में जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर का प्रावधान ऐसा किया गया है कि व्यक्ति कहीं से भी एफआईआर दर्ज करा सकता है। ऐसा करने के बाद वो तीन दिन में पुलिस के पास आ जाता है, तो उसकी एफआईआर हो जाएगी।वही थाना प्रभारी धीना ने बताया की शादी का झांसा देकर जो बलात्कार किया जाता था तो “ये जो बाबु सोना या प्यार में धोखा होता था तो ये अब नहीं चलेगा”। यदि किसी ने धोखा देकर या शादी का झांसा देकर किसी महिला या बच्ची के साथ बलात्कार किया है तो उसे जेल जाना ही पड़ेगा। इसमें 10 वर्ष के कठोर कारावास का प्रावधान किया गया है।भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) में 511 धाराएं हैं, जिन्हें भारतीय न्याय संहिता से बदला गया है। इसमें 358 धाराएं होंगी। विधेयक में कुल 20 नए अपराध जोड़े गए हैं और 19 धाराओं को हटा दिया गया है। इनमें से 33 अपराधों में कारावास की सजा बढ़ा दी गई है, जबकि 83 अपराधों में जुर्माने की राशि बढ़ा दी गई है। इस अवसर पर संभ्रांत जन प्रधान बरहन जगमेंद्र यादव देवकली प्रधान हनुमान बिन्द जयभीम राजेंद्र राजेश मुकेश सहित थाने के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

1 July 2024

Vc khabar chandauli संवाददाता फरीदुद्दीन की रिपोर्ट महामाया पालटेक्निक कालेज के शिक्षक अभिषेक परीक्षा ड्यूटी से सस्पेंड !0 छात्र और उसके अभिभावक के साथ गाली गलौज करने का शिक्षक पर आरोप0 आपत्तिजनक व्यवहार करने पर प्राचार्य ने शिक्षक को परीक्षा डयूटी से हटाने का लिया निर्णयधानापुर। धानापुर (सिहावल) गांव स्थित महामाया पालीटेक्निक कालेज के छात्र प्रखर आनन्द के साथ परीक्षा के दौरान दुर्व्यवहार करने के आरोप में शिक्षक अभिषेक सिंह को 30 फरवरी तक परीक्षा ड्यूटी से हटा दिया गया है। प्राचार्य अजय कुमार सिंह की इस कार्रवाई से कालेज में हड़कंप मच गया है।शहीदगाव निवासी छात्र प्रखर आनंद बुधवार को महामाया पालटेक्निक कालेज के कक्ष संख्या 2 में डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा दे रहे थे। उक्त परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक अभिषेक सिंह ने उक्त छात्र के साथ न केवल दुर्व्यवहार किये। बल्कि उसके ऊपर थप्पड़ भी तान दिए। छात्र ने शिक्षक की शिकायत अपने अभिभावक से किया। जिसके बाद अभिभावक ने प्राचार्य से शिक्षक की शिकायत किया। इस पर प्राचार्य ने उक्त अभिभावक को कालेज में बुलाया, और उक्त शिक्षक से बात कराई। इस बीच उक्त शिक्षक उसके अभिभावक के साथ भी दुर्व्यवहार एवं गाली गलौज करने लगे। जिसके बाद मामला बिगड़ गया। अभिभावक ने केंद्र व्यवस्थापक/प्राचार्य से उक्त शिक्षक के विरुद्ध लिखित शिकायत किया। जिसके बाद प्राचार्य ने शिक्षक अभिषेक सिंह को न केवल जमकर खरी खोटी सुनाई। बल्कि उन्हें डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षाओं से 30 जून तक के लिए हटा दिया। गुरुवार को प्राचार्य के बुलावे पर प्रातः 8:20 बजे परीक्षार्थी और उनके अभिभावक अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ कॉलेज आये। और बुधवार को हुए वार्तालाप के संदर्भ में जानकारी करने लगे। इस बीच उक्त शिक्षक उद्वेलित हो गए। और छात्र सहित उसके अभिभावक के साथ भी गाली गलौज करने लगे। जिसके बाद नाराजगी इतनी बढ़ गई कि प्राचार्य को उक्त शिक्षक को परीक्षा ड्यूटी से हटाना पड़ गया। इस संदर्भ में पूछे जाने पर प्राचार्य अजय कुमार सिंह ने बताया कि छात्र और उसके अभिभावक को हमने स्वयं वार्ता के लिए बुलाया था। किंतु यहां वार्ता के क्रम में परीक्षार्थी के अभिभावकों से उक्त शिक्षक अभिषेक ने अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया। जिसके आपत्ति जनक होने पर उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षाओं से दिनांक 30 जून तक कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है।इनसेट :—-छात्र को दी है कैरियर तबाह करने की धमकीधानापुर। महामाया पालटेक्निक कालेज के शिक्षक अभिषेक सिंह ने डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा दे रहे छात्र प्रखर आनंद की बार बार कॉपी छीन ले रहे थे। उन्हें परीक्षा नहीं देने देने सहित कैरियर बर्बाद कर देने की धमकी दे रहे थे। कालेज प्राचार्य से शिकायत करने के बाद भी जब उक्त शिक्षक के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया तो छात्र के अभिभावक ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

28 June 2024
Previous Next

Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp