Blog

Your blog category

Vc khabar chandauli पत्रकार नवीन राय की रिपोर्ट          छात्र के साथ दुर्व्यहार करने के आरोप में शिक्षक को परीक्षा डियूटी से कार्यमुक्त किया धानापुर। क्षेत्र के सिहावल गांव स्थित महामाया पालीटेक्निक कालेज के छात्र प्रखर आनन्द के साथ परीक्षा के दौरान दुर्व्यवहार करने के आरोप में शिक्षक अभिषेक सिंह को गुरुवार को परीक्षा ड्यूटी से बाहर कर दिया गया है।धानापुर के सिहावल स्थित महामाया पालीटेकनिक कालेज कीदरअसल 8:20 बजे परीक्षार्थी के अभिभावक ने अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ संस्था में परीक्षार्थी को लेकर अधोहस्ताक्षरी से हुई बातों के क्रम में मिलने आए। श्री विनोद विश्वकर्मा व्याख्या का इलेक्ट्रॉनिक के केबिन में अधोहस्ताक्षरी से इन लोगों की वार्ता हो रही थी लगभग प्रातः 8:40 बजे वार्ता करने हेतु श्री विनोद विश्वकर्मा केविन में बुलाया गया।उपस्थित वार्ता के प्रारंभ में परीक्षार्थी के अभिभावकों से उक्त शिक्षक ने अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया। आपत्तिजनक होने पर उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षाओं में दिनांक 30/6/2024 तक के निरीक्षक की ड्यूटी से बाहर कर दिया गया

27 June 2024

Vc khabar chandauli जिला संवाददाता फरीदु द्दीन नरायनपुर पम्प कैनाल के संचालन में आड़े आ रहा जलस्तर पम्प कैनाल संचालन को लेकर एक्सईएन से मिले सपा के राष्ट्रीय सचिव चंदौली।              समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू नरायनपुर पम्प कैनाल के संचालन को लेकर सोमवार को वाराणसी में एक्सईएन रविशंकर मिश्र से मिले। इस दौरान उन्होंने पम्प कैनाल के संचालन में आ रही दिक्कतों को लेकर जवाब तलब किया और किसानों के हित में तत्काल पम्प को चलाए जाने की आवश्यकता जताई। इस पर एक्सईएन ने गंगा नदी के जलस्तर कम होने का हवाला दिया। कहा कि जब तक गंगा नदी का जलस्तर में सुधार नहीं होता, पम्प कैनाल को चलाने का आदेश नहीं दिया जा सकता।इस पर मनोज सिंह डब्लू ने इसके पीछे की वजह जाननी चाहिए तो एक्सईएन द्वारा बताया गया कि गंगा के जलस्तर में सुधार की गुंजाइश पांच-छह दिन में होने की है। क्योंकि कानपुर बैराज से कुछ पानी छोड़ा गया है। इसके अलावा बरसात भी होने लगी है। ऐसे में जैसे ही गंगा का जलस्तर 60 के करीब पहुंच जाएगा। पम्प कैनाल को चलाने की अनुमति दे दी जाएगी। इसके कम जलस्तर होने पर पम्प कैनाल चलाने से गंगा के जीव-जन्तु व जलीय प्राणियों के जीवन पर खतरा उत्पन्न हो जाएगा। साथ ही केंद्रीय जल आयोग के नियमों का उल्लंघन भी होगा। क्योंकि केंद्रीय जल आयोग ने सभी पम्प कैनालों के संचालन के लिए मानक निर्धारित कर रखा है। इस पर मनोज सिंह डब्लू ने भूपौली व चक्का बांध पम्प कैनाल के संचालित होने की बात कही तो उन्होंने बताया कि उन पम्प कैनालों के संचालन के लिए जलस्तर की सीमा 57 मीटर निर्धारित की गयी है। एक्सईएन ने भरोसा दिया कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी और पम्प कैनाल का संचालन करके किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होने लगेगा।

24 June 2024

Vc khabar chandauli जिला संवाददाता फरीदु द्दीन       ईट भटठो पर मजदूरों के बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास कर रहें हैं डा 0 देवेद्र प्रताप सिँह कमालपुर – सकलडीहा विकास क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ० देवेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्र के भट्ठों पर जाकर मजदूरों के बच्चों को स्लेट पेंसिल कापी देकर स्कूल के लिए प्रेरित किया ।क्षेत्र में दर्जनों ईंट भट्ठा हैं जिस पर कापी संख्या में ईंट पथाई ईंट ढुलाई , पकाई के काम में मजदूर लगे रहते है । ये मजदूर झारखंड ‘ छत्तीस गढ़ , उत्तर प्रदेश के चकिया ‘ लखीमपुर खीरी जनपदों से आते हैं । ये मजदूर अपने परिवार के बीबी बच्चों के साथ अक्टूबर महीने से जून तक अस्थायी निवास बनाकर रहते हैं बच्चे पढ़ नहीं पातें हैं । इसके लिए कम्पोजिट विद्याल रैपुरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक डा० देवेन्द्र प्रताप सिंद भट्ठो पर जाकर अक्षर ज्ञान शब्द ज्ञान का बोध कराए । बच्चों को स्लेट ‘ कापी ‘ पेंसिल कलम दिए । अभिभावकों से कहा कि गांव जाकर अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजे । सरकार की ओर से ड्रेस ‘ कितावें झोला ‘ जूता मोजा सहित दोपहर का भोजन मुफ्त दिया जाता है।

24 June 2024

Vc khabar chandauli संवाददाता नीरज अग्रहरी कमालपुर              शहीद धीरज राय के नाम पर बनेगा सड़क व स्मृति गेट:सुशील सिंह                         :कमालपुर।सैयदराजा विधायक सुशील सिंह शनिवार को इकबालपुर के शहीद जवान धीरज राय के परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिया।वही कहा कि गांव में शहीद धीरज मार्ग,शहीद स्मृति गेट व तालाब का सुंदरीकरण करवाने का काम किया जायेगा।ताकि शहीद को सम्मान दिया जा सके।परिवार के साथ मेरा पूरा संवेदना है।इकबालपुर गांव निवासी धीरज राय गार्ड्स रेजीमेंट में तैनात हैं। बीते रविवार को वह नागपुर में अपने सैनिक साथियों के साथ अपने यूनिट जा रहे थे कि रास्ते में हुए सड़क हादसे में उनका निधन हो गया। मंगलवार को उनका शव एंबुलेंस के जरिए उनके गांव भेजा गया।विधायक सुशील सिंह ने कहा कि जो कुछ हुआ वह दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है।शहीद के सम्माने लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।गांव के तालाब में घरों का पानी जा रहा है।इसके लिए जल्द से जल्द कार्ययोजना बनाकर घरों का पानी दूसरे जगह भेजने का काम किया जाएगा।इसके बाद गांव के तालाब का सुंदरीकरण किया जाएगा।ताकि आने वाले समय में धीरज राय के नाम को मजबूती से याद किया जा सके।धीरज राय का निधन होना काफी दुखद है।इनके सम्मान के लिए हर संभव मदद किया जाएगा।गांव में आने वाले मुख्य मार्ग पर शहीद धीरज राय के नाम से स्मृति गेट, शहीद के नाम पर सड़क, बनवाया जाएगा।तालाब में घरों के गंदा पानी जा रहा हैं।इसके लिए प्रयास होगा की घरों का गंदा पानी तालाब में जाने के बजाय नाली के माध्यम बाहर निकालने का काम होगा।इसके बाद तालाब का सुंदरीकरण भी शहीद के नाम से किया जाएगा इस मौके पर धानापुर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह,मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सिंह, दुर्गविजय सिंह, धीरज सिंह, सिंटू बाबा, विमल सिंह दादा आदि रहे।

22 June 2024

Vc khabar चन्दौली पत्रकार नीरज अग्रहरी कमालपुर                योग से शरीर को निरोग बना सकते: डा0 जयकुमार सिंह   ।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डा0 जयकुमार सिंह के नेतृत्व में कंपोजिट विद्यालय अदसड में योग शिविर का आयोजन किया गया।योग शिविर में छात्र छात्राओं को योग से शरीर को स्वस्थ्य रखने का सरल उपाय बताया।मौके पर बच्चों को योग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लिया।डा0 जयकुमार सिंह ने कहा कि आज 10वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।योग से मन मस्तिष्क स्वस्थ्य रहता है।समाज मे इससे समरसता व साम्प्रदायिक सदभाव पैदा किया जा सकता है। मनुष्य को प्रतिदिन योग करना चाहिए।योग करने से तमाम रोगों मुक्ति पाया जा रहा।इस क्रिया से पूरा विश्व अचरज है।योग करने शरीर स्वस्थ्य व मजबूत हो जाता है।यह कोई चमत्कार से कम नहीं है।योग करने से मनुष्य को कभी भी चिकित्सक के पास नहीं जाना होगा।योग तमाम रोगों से मुक्ति दिलवाने में सहायक होता है।इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

21 June 2024

Vc khabar चन्दौली संवाददाता नीरज अग्रहरी कमालपुर    योग से शरीर को स्वस्थ्य व मजबूत बनाएं-राजेश तिवारी :राष्ट्रीय इंटर कालेज कमालपुर के परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करते लोग।कमालपुर।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को भाजपा धानापुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में कमालपुर राष्ट्रीय इंटर कालेज में योग शिविर का आयोजन किया गया।योग शिविर में योग गुरु सुनील उपाध्याय व हरिवंश उपाध्याय ने संयुक्त रूप से योग से शरीर को स्वस्थ्य रखने का सरल उपाय बताया।मौके पर सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों ने योग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लिया।आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 150 देशों में योग शिक्षा को अपनाने का काम किया है।योग से मन मस्तिष्क स्वस्थ्य रहता है।समाज मे इससे समरसता व साम्प्रदायिक सदभाव पैदा किया जा सकता है। आगे राजेश तिवारी ने कहा कि मनुष्य को प्रतिदिन योग करना चाहिए।योग करने से तमाम रोगों मुक्ति पाया जा रहा।इस क्रिया से पूरा विश्व अचरज है।योग करने शरीर स्वस्थ्य व मजबूत हो जाता है।यह कोई चमत्कार से कम नहीं है।योग करने से मनुष्य को कभी भी चिकित्सक के पास नहीं जाना होगा।योग तमाम रोगों से मुक्ति दिलवाने में सहायक होता है।आज योग से बड़े बड़े रोगों को दूर किया जा रहा है।इस मौके पर डाक्टर वेदब्यास राय,श्यामसुंदर सिंह, गणेश अग्रहरि, संजय मिश्रा, विकास गुप्ता,दिलीप त्रिशूलिया, सिंटू बाबा,राजन सिंह,अवधेश खरवार,चंदन राजभर, पवन रस्तोगी, अरविंद उपाध्याय,दिनेश पांडेय,सोनू गुप्ता आदि लोग रहे।

21 June 2024

Vc khabar चन्दौली संवाददाता नीरज आग्रहरी कमालपुर   योग से शरीर को स्वस्थ्य व मजबूत बनाएं-राजेश तिवारी :राष्ट्रीय इंटर कालेज कमालपुर के परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करते लोग।कमालपुर।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को भाजपा धानापुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में कमालपुर राष्ट्रीय इंटर कालेज में योग शिविर का आयोजन किया गया।योग शिविर में योग गुरु सुनील उपाध्याय व हरिवंश उपाध्याय ने संयुक्त रूप से योग से शरीर को स्वस्थ्य रखने का सरल उपाय बताया।मौके पर सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों ने योग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लिया।आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 150 देशों में योग शिक्षा को अपनाने का काम किया है।योग से मन मस्तिष्क स्वस्थ्य रहता है।समाज मे इससे समरसता व साम्प्रदायिक सदभाव पैदा किया जा सकता है। आगे राजेश तिवारी ने कहा कि मनुष्य को प्रतिदिन योग करना चाहिए।योग करने से तमाम रोगों मुक्ति पाया जा रहा।इस क्रिया से पूरा विश्व अचरज है।योग करने शरीर स्वस्थ्य व मजबूत हो जाता है।यह कोई चमत्कार से कम नहीं है।योग करने से मनुष्य को कभी भी चिकित्सक के पास नहीं जाना होगा।योग तमाम रोगों से मुक्ति दिलवाने में सहायक होता है।आज योग से बड़े बड़े रोगों को दूर किया जा रहा है।इस मौके पर डाक्टर वेदब्यास राय,श्यामसुंदर सिंह, गणेश अग्रहरि, संजय मिश्रा, विकास गुप्ता,दिलीप त्रिशूलिया, सिंटू बाबा,राजन सिंह,अवधेश खरवार,चंदन राजभर, पवन रस्तोगी, अरविंद उपाध्याय,दिनेश पांडेय,सोनू गुप्ता आदि लोग रहे।

21 June 2024

Ghazipur news:  नगसर होमगार्ड बेटे की अचानक निधन की खबर सुनते ही सदमे में मां की मौत

19 June 2024

नगसर  । थाना क्षेत्र के नगसर नेवाजू राय गाँव में आज बुधवार को होमगार्ड मोहन लाल गुप्ता उम्र करीब 45 वर्ष का अचानक निधन हो....

Vc khabar chandauli युवको ने रेलवे-स्टेशन धीना पर किया नि:शुल्क पानी वितरण                 धीना रेलवे-स्टेशन पर रूकने वाली सभी ट्रेन के यात्रीयो को तपती धूप और गर्मी से राहत देने हेतु नि:शुल्क पानी का पाउच वितरण किया जा रहा है ।विगत दो दिवस मे धीना रेलवे-स्टेशन से गुजर रहे ट्रेन के हजारो यात्रीयो को नि:शुल्क पानी का वितरण किया गया बृजेश राय,जिप्पू राय,सरफराज अहमद,विकास राय,अवनीश राय,रजत राय,चन्दन राय,अंशु राय,गुड्डू राय, शिवांग राय आदित्य,संजय चौबे,अमित उपाध्याय, राहुल पाण्डेय , आदि क्षेत्रीय सहयोगीयो के वजह से इस कार्य का शुभारंभ किया गया है रजत राय ने बताया की पानी वितरण का कार्य आगे भी जारी रहेगा ताकि रेलवे-स्टेशन पर यात्रीयो को पानी के लिए दर दर भटकना नही पड़े स्टेशन के आसपास गावों में पई, डैना,धीना,बैरी कलां के लोगो ने अपना अपना सहयोग दिया

19 June 2024

Vc khabar चन्दौली नवीन राय पत्रकार    लूँह और गर्मी से लगातार 15 दिनों में 11 की मौत  कस्बा में मचा ह्ड़कंप       कमालपुर कस्बा में पंद्रह दिनों में 11लोगों की मौत से गांव में ह्ड़कंप मचा हुआ हैं वहीं लोग आगे कयास लगा रहें हैं की अगली बारी किसकी बता दें की कमालपुर व नई बाजार में कुल मिलाकर स्त्री पुरुओ की मौत का आंकड़ा दर्जन के करीब पहुंच गया हैं अब तक मृत्यु के गाल में समाये ब्यक्तियो में दुलारी देवी 80 वर्ष प्यारेलाल जयसवाल उम्र 70 वर्षो राजन अग्रहरि 45 वर्ष मुन्ना अग्रहरि उम्र 55 वर्ष राम उग्रह राम 70 वर्ष झूरी राम उम्र 85 वर्ष सुगिया देवी 70वर्ष नसीम ड्राइवर उम्र 58,, नूर मोहम्मद 70 साल रजिया बेगम 65 सालधनपत्ति देबी उम्र 80 वर्ष ग्राम प्रधान सुदामा जायसवाल ने बताया की प्रकृति के प्रकोप से आये दिन कस्बे में लोगों की मौतें हों रही हैं जिससे गांव में भय क़ायम हों गया लोगो से अपील करते हुए कहा की ग्रामीण सुबह में आपने नित्य काम निपटा लें और धुप होते ही आपने को सुरक्षित जगहों में रहें वहीं बिजली विभाग के अधिकारियो को चेताया की बिजली कटौती हर हाल में रोके नहीं आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा

18 June 2024
Previous Next

Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp