Blog

Your blog category

Vc khabar चन्दौली संवाददाता अवधेश राय धीना                   धनबल बाहुबली को मतदाताओं ने नकारा सांसद ने सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं की  जमकर ता रीफ कमालपुर कस्बा स्थित सैनिक मैरिज लान में सपा सांसद वीरेंद्र सिँह का शनिवार की शाम कार्य कर्ताओ द्वारा भब्य स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान सांसद वीरेंद्र सिँह ने कहा कर्यकर्ता धनबल बाहुबल को पछाड कर शानदार तरीके से अभिमानी एनडीए कंडीडेट को करारा जबाब दिया हैं आगे कहा की इण्डिया गठबंधन के कार्य कर्ताओ ने बूथों पर अथक प्रयास कर गांव के अंतिम ब्यक्ति का वोट डलवाने का जो कार्य किया सराहनीय हैं इसके लिए हम कृतज्ञ हैं और पार्टी के कार्यकर्ताओ को मेरी ज़ब भी ज़रूर त पड़ेगी हम 24 घंटे उनके खुद सुख में खडे रहेंगे आयोजन में सपा पार्टी के बूथ कार्यकताओं सेक्टर प्रभारियों एवं सैनिक प्रकोष्ठ के न्नौजवानो द्वारा चन्दौली नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत किया गया इस दौरान सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने कहा इण्डिया गठबंधन में सर्वसमाज के कार्यकर्ताओ की अथक मेहनत कर अपना सांसद चुना इसके लिए आप सभी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद कार्यक्रम में पूर्व विधायक मनोजकुमार सिँह डब्लू ने कहा सपा के सिपाहियों ने इस अभिमानी एन डीए प्रत्यासी के अभिमान को चकना चूर करदिया जिन्होंने ने चन्दौली की जनता को दस वर्षो तक ठगा जनता इन अभिमनियों को सबक सीखा कर नए सृजन करता डाक्टर वीरेंद्र सिँह को चुन कर नए विकास को आयाम देने का काम किया हैं कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष सतनरायण राजभर आतिफ खा, मंगल कवि, जगमेंद्र यादव, दयाराम यादव , राजेश यादव, नफिस गुड्डू रमेश यादव, काशी यादव, कैलाश यादव, बिजेंद्र यादव रवि यादव, रामा प्रधान, जैनाथ यादव,श्रवण यादव, विजयी यादव अभिलाष सहित अन्य रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता राम जन्म यादव एवं संचालन गुरुप्रकाश यादव ने किया

15 June 2024

Vc khabar chandauli पत्रकार अवधेश राय कि रिपोर्ट DIG साहब के निर्देश पर थाना धीना परिसर में पीस कमेटी की बैठक, गंगा दशहरा एवं बकरीद त्योहार को लेकर अपील बोले-शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं त्यौहार

14 June 2024

चंदौली जिले के धीना थाना परिसर में आगामी त्यौहार को लेकर पीस कमेटी कि बैठक आयोजित की, बैठक की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष रमेश यादव....

Vc khabar chandauli संवाददाता नवीन राय धीना कि रिपोर्ट    मारपीट व फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास करने वाला अभियुक्त को धीना पुलिस ने किया गिरफ्तार               पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री विनय कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा महोदय श्री रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में थाना धीना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19.02.2024 को ग्राम लखईपुर में मार पीट व फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास की घटना घटित हुई थी । जिसके संबंध में थाना धीना पर मु0अ0सं0 11/2024 धारा 147,148,307,323,336,352,504,506,325 भादवि बनाम 1.निशान्त यादव पुत्र संतोष यादव 2. अभिषेक यादव पुत्र शैलेन्द्र यादव 3. शैलेन्द्र यादव पुत्र शिवराज यादव उर्फ सिराज 4. मन्नू यादव पुत्र रमाशंकर यादव उर्फ टुन्नु यादव निवासीगण मल्लह टोला नारी पचदेवरा थाना रामपुर माझा जनपद गाजीपुर 5. खरपत यादव पुत्र स्व0 रामअधार यादव निवासी मटखन्ना नारी पचदेवरा थाना रामपुर माझा जिला गाजीपुर पंजीकृत हुआ था । वांछित अभियुक्त मन्नू यादव पुत्र रमाशंकर यादव उर्फ टुन्नु यादव निवासीगण मल्लह टोला नारी पचदेवरा थाना रामपुर माझा जनपद गाजीपुर की गिरफ्तारी हेतु धीना पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी जिससे दबाव में आकर मन्नू यादव उपरोक्त माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया । तत्पश्चात् घटना में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस की बरामदगी हेतु अभियुक्त मन्नू यादव उपरोक्त का पुलिस कस्टडी रिमाण्ड प्राप्त करने हेतु माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया । मा0 न्यायालय से पुलिस कस्टडी रिमाण्ड प्राप्त करने के उपरान्त दिनांक 14.06.2024 को अभियुक्त की निशानदेही पर ग्राम मेढ़ान (धानापुर महुजी मुख्य मार्ग से करीब 70 कदम उत्तर तरफ नहर की पूर्वी पटरी के किनारे झाड़ी) से एक सफेद रंग के झोले में से एक अदद पिस्टल .32 बोर व एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ । तदोपरान्त पिस्टल व कारतूस की बरामदगी के आधार पर थाना धीना पर मु0अ0सं0 40/24 धारा 3/25/27 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है ।घटना का संक्षिप्त विवरण – ग्राम लखईपुर में अभियुक्त शैलेन्द्र यादव उपरोक्त की बेटी की शादी हुयी थी किसी बात को लेकर पति-पत्नी में काफी दिनों से विवाद चल रहा था । इसी बीच दिनांक 19.02.2024 कों शैलेन्द्र यादव का भतीजा निशान्त यादव अपनी चचेरी बहन के घर आया था जिसकों ग्राम लखईपुर के मुलायम यादव व उसके परिजन गाली गुप्ता देते हुए मारपीट दिये थे इसी के प्रतिरोध में निशान्त यादव ने घर ग्राम नारी पचदेवरा थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर फोन करकें औऱ लोगो को बुला लिया और मारपीट के समय ही मन्नू यादव उपरोक्त द्वारा पिस्टल से फाय़रिंग की घटना कारित की गयी थी ।

14 June 2024

नाम पता अभियुक्तगण – आपराधिक इतिहासः- गिरफ्तारी का तारीख ,समय – 14.06.2024 समय 09.30 बजे सुबह,स्थान- बहद ग्राम मेढ़ान धानापुर महुजी मार्ग के समीपगिरफ्तारी बरामदगी....

Vc khabar चन्दौली नवीन राय संवाददाता धीना की रिपोर्ट      दहेज हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार धीना पुलिस ने कि कारवाही    पुलिस अधीक्षक चन्दौली  डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा महोदय के निर्देशन में दिनांक 12.06.2024 को ग्राम मुरलीपुर निवासिनी महिला की फांसी लगाकर दहेज के लिये उसके ससुराल वाले हत्या कर दिये थे जिसके संबंध में मृतका के भाई कृपाशंकर की तहरीर पर थाना धीना पर मु0अ0सं0 38/2024 धारा 498ए/304-बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था । नामजद अभियुक्तों की तलाश में धीना पुलिस जब ग्राम मुरलीपुर मृतका के ससुराल पहुँची तो मृतका का पति पवन व सास बिन्दा देवी घर पर मौजूद मिले जिन्हे दिनांक 13.06.2024 को समय करीब 07.00 बजे प्रातः घर के दरवाजे से गिरफ्तार कर   अवश्यक कर्यवाही कर जेल भेजा ।

13 June 2024

पकड़े गये अभियुक्तो में गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

Vc khabar chandauli संवाददाता नवीन राय कि रिपोर्ट             शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NEET प्रवेश परीक्षा पर कहा,

13 June 2024

“मैं छात्रों और उनके अभिभावकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत सरकार और एनटीए उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 24 लाख छात्रों....

Vc khabar chandauli   जिला संवाददाता फरीदु द्दीन कि रिपोर्ट             तीसरी बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनने पर भाजपाइयों ने निकाला विजय जुलूस

11 June 2024

कमालपुर।केंद्र में तीसरी बार भाजपा सरकार में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने पर कमालपुर कस्बा में भाजपा धानापुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व....

तीसरी बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनने पर भाजपाइयों ने निकाला विजय जुलूस

11 June 2024

कमालपुर।केंद्र में तीसरी बार भाजपा सरकार में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने पर कमालपुर कस्बा में भाजपा धानापुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व....

Ghazipur news: देवल मुख्य मार्ग से होकर हरिकेशपुर जाने वाला संपर्क मार्ग वर्षों से बदहाल

9 June 2024

सेवराई। तहसील मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर भदौरा देवल मुख्य मार्ग से होकर हरिकेशपुर जाने वाला संपर्क मार्ग आज वर्षों से बदहाल है। कई....

Vc khabar chandauli पुलिस अधीक्षक चन्दौली की जनता से अपील

9 June 2024

आपत्तिजनक टिप्पणी न बन जाए आपकी मुसीबत बड़ी,’अपनी जिम्मेदारी समझें’ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्टों पर सोशल मीडिया सेल द्वारा लगातार रखी जा रही सतर्क....

जल निगम ठेकेदार के रहमो करम पर मिलेगा पानी शंकर प्रसाद गुप्ता जनता यह जान लें

9 June 2024

कमालपुर कस्बा स्थित जल निगम का पानी ठेकेदार व जेई की मर्जी से मिलेगा यह वाकया महीनो से चल रहाजनता को हर हाल में अपनई....

Previous Next

Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp