Blog

Your blog category

Vc khabar रिपोर्ट नवीन राय   बाढ़ क्षेत्र के गंगा नदी के टतवर्ती गावों का नायब तहसीलदार संघ धीना पुलिस ने किया दौराकमालपुर धीना थाना क्षेत्र के गंगा नदी के टतवर्ती गावों का मंगलवार के दिन सकलडीहा नायब तहसीलदार दिनेश शुक्ला राजस्व टीम थानाध्यक्ष रमेश यादव सहित अधिकारियो ने जिगना महुजी विरासराय मुरलीपुरगावों का दौरा किया नदी किनारे वसने वाले गमीणों को ब ढ़ते पानी को देखते हुए अनेत्र सुरक्षा की दृस्टि से हटने की सलाह दी और सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा दिया टोल नम्बर पर सुचना देकर सहायता प्राप्त करने की बात कही इस दौरान गांव के समाजिक व्यक्तियों और ग्रामीणों को शासन से मिलने वाली सहायताओं की जानकारी दीइस दौरान उमाशंकर सिँह, टविंकल सिँह, धीरेन्द्र सिँह,रजनू श्रीवास्तव सहित अन्य रहें

17 September 2024

Vc khabar रिपोर्ट नवीन राय                दो पुलिस कर्मियों के कंधो पर एक दर्जन गावों की सुरक्षा चन्दौली l धानापुर थाना क्षेत्र के कांधर पुर पुलिस चौकी एक हेड कास्टेबल और चौकी इंचार्ज के सहारे एक दर्जन गावों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है जहाँ फरियादीयों को पुलिस चौकी पर जाने पर अक्सर ताला लटका रहता है यही नहीं धानापुर थाना का अति संवेददन सील क्षेत्र है कांधर पुर से सटा गांव कवई पहाड़पुर गांव है जहाँ पशु तस्करो और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो चुकी है पुलिस की गाड़ियों पर तस्करो द्वारा हमला कर पुलिस जीप को ध्वत कर दिया गया था खड़ान गांव असवरिया गांव के बीच नहर की पुलिया पर अक्सर राहगीरों से छिनैती हुआ करती है ग्रामीण कन्हैया प्रसाद राजेश सिँह डब्लू सिँह राधेश्याम, संजय, मनोज यादव, धनंजय सिँह आदि ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृस्ट कराते हुए मांग किया है की सुरक्षा और न्याय के लिए पुलिस चौकी पर सिपाहियों की तादाद बढाई जाय जिससे ग्रामीणों व राहगीरों की सुरक्षा हो सके

16 September 2024

Vc khabar रिपोर्ट नवीन राय                दो पुलिस कर्मियों के कंधो पर एक दर्जन गावों की सुरक्षा चन्दौली l धानापुर थाना क्षेत्र के कांधर पुर पुलिस चौकी एक हेड कास्टेबल और चौकी इंचार्ज के सहारे एक दर्जन गावों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है जहाँ फरियादीयों को पुलिस चौकी पर जाने पर अक्सर ताला लटका रहता है यही नहीं धानापुर थाना का अति संवेददन सील क्षेत्र है कांधर पुर से सटा गांव कवई पहाड़पुर गांव है जहाँ पशु तस्करो और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो चुकी है पुलिस की गाड़ियों पर तस्करो द्वारा हमला कर पुलिस जीप को ध्वत कर दिया गया था खड़ान गांव असवरिया गांव के बीच नहर की पुलिया पर अक्सर राहगीरों से छिनैती हुआ करती है ग्रामीण कन्हैया प्रसाद राजेश सिँह डब्लू सिँह राधेश्याम, संजय, मनोज यादव, धनंजय सिँह आदि ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृस्ट कराते हुए मांग किया है की सुरक्षा और न्याय के लिए पुलिस चौकी पर सिपाहियों की तादाद बढाई जाय जिससे ग्रामीणों व राहगीरों की सुरक्षा हो सके

16 September 2024

Vc khabar नवीन राय रिपोर्ट दो पुलिस कर्मियों के कंधो पर एक दर्जन गावों की सुरक्षा चन्दौली l धानापुर थाना क्षेत्र के कांधर पुर पुलिस चौकी एक हेड कास्टेबल और चौकी इंचार्ज के सहारे एक दर्जन गावों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है जहाँ फरियादीयों को पुलिस चौकी पर जाने पर अक्सर ताला लटका रहता है यही नहीं धानापुर थाना का अति संवेददन सील क्षेत्र है कांधर पुर से सटा गांव कवई पहाड़पुर गांव है जहाँ पशु तस्करो और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो चुकी है पुलिस की गाड़ियों पर तस्करो द्वारा हमला कर पुलिस जीप को ध्वत कर दिया गया था खड़ान गांव असवरिया गांव के बीच नहर की पुलिया पर अक्सर राहगीरों से छिनैती हुआ करती है ग्रामीण कन्हैया प्रसाद राजेश सिँह डब्लू सिँह राधेश्याम, संजय, मनोज यादव, धनंजय सिँह आदि ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृस्ट कराते हुए मांग किया है की सुरक्षा और न्याय के लिए पुलिस चौकी पर सिपाहियों की तादाद बढाई जाय जिससे ग्रामीणों व राहगीरों की सुरक्षा हो सके

16 September 2024

Vckhabar रिपोर्ट फरीदुद्दीन              संघर्ष के बदौलत पटवा समाज को मिलेगी हक और अधिकार: आकाश पटवा बोले नेता पटवा समाज को अपने हक के लिए सड्क से लेकर विधान सभा तक चलायेगा जागरूकता अभियान अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज शहर से लेकर गांव तक पटवा समाज को दिलायेगा पहचानफोटो: कानपुर में आयोजित पटवा समाज के कार्यक्रम में अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा सहित अन्य स्वजाति नेताचंदौली। कानुपर स्थित पटवा मेट्रोमोनियल के तत्वाधान में रविवार को सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा सहित स्वजाति नेता काफी संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान समाज की बेटीयों की शिक्षा के साथ आत्मर्निभर और समाज को पहचान दिलाने का संकल्प दोहराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बस्ती के प्रमुख समाजसेवी उमाशंकर पटवा ने किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद पटवा और आलोक पटवा सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार रखा।अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय महासचिव आकाश पटवा ने कहा कि कानुपर के पंकज पटवा की ओर से लगातार समाज की बेटियों के लिये किया जा रहा सामाजिक कार्य अति सराहनी और मिशाल है। कानुपर शहर से लेकर आसपास जिलेा में पटवा समाज का अलख जगाया है। उन्होंने कहा कि पटवा समाज को पूरे देश में हक और सम्मान के लिये अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज कटिवद्ध है। जरूरत पड़ी तो सड़क से लेकर विधान सभा तक आन्दोलन करेगा। वही अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद पटवा ने कहा कि पटवा समाज के लोग समाज की पहचान दिलाने के लिये तैयार है। पटवा समाज को अपने हक के लिये एकजुट होने की जरूरत है। अंत में कार्यक्रम के अध्यक्षता उमाशंकर पटवा प्रमुख समाजसेवी बस्ती ने कहा कि पटवा समाज की पहचान के लिये हर संघर्ष के लिये तैयार है। स्वजाति भाईयों को एकजुट होकर संगठन को मजबूतर करने की अपील किया। इसके पूर्व अतिथियों को पटवा मेट्रोमोनी के संरक्षक पंकज पटवा ने स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजक पंकज पटवा,प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद देववंशी,पटवा वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पटवा,अम्बर पटवा, गजराज पटवा, नवीन प्रसाद पटवा,राजकुमार पटवा, जय नारायण पटवा, काशीनाथ पटवा सहित समाज के वरिष्ठ समाजसेवी और भारी संख्या में महिलायें मौजूद रही।

16 September 2024

Vc khabar cha ndauli रिपोर्ट प्रभात सिँह परिषदीय अनुदेशक कल्याण के ब्लाक अध्यक्ष बने नत्थू यादव कमालपुर विकास खण्ड क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय कुसमी में नियुक्त शारीरिक शिक्षा के अनुदेशक शिक्षक नत्थू यादव को परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन का धानापुर का ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया है । वही कम्पोजिट विद्यालय विरना में नियुक्त सुजीत पाण्डेय को ब्लाक महामंत्री बनाया गया । एवम महिला प्रकोष्ठ की ब्लाक उपाध्यक्ष अंजलीका राय को बनाया गया । विदित हो कि मंगलवार को परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोशिएशन की बैठक कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमलापुर में आयोजित की गई । जिसका संचालन संगठन के जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह कर रहे थे । बैठक में उपस्थित वरिष्ठ अनुदेशक ऋषि नरायन यादव ,नारद यादव , सुजीत पाण्डेय , मनीष सिंह, एवम मनोज यादव ने नत्थू यादव को ब्लाक अध्यक्ष और सुजीत पाण्डेय को ब्लाक महामंत्री बनाये जाने का प्रस्ताव रखा जिसपर मीटिंग में उपस्थित सभी अनुदेशको ने एक सुर इस बात पर अपनी सहमति जताई । मीटिंग में उपस्थित समस्त अनुदेशक के प्रस्ताव पर जिला अध्यक्ष द्वारा ब्लाक धानापुर का अध्यक्ष नत्थू यादव को बनाया गया । जिसकी धोषणा उंक्त मीटिंग में उपस्थित संचालन कर रहे जिलाध्यक्ष ने किया । और उन्हें प्रणाम पत्र देकर ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया । नई जिम्मेदारी मिलने पर नव निर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष नत्थू यादव ने कहा कि मैं ब्लाक के समस्त अनुदेशको सहित जिलाध्यक्ष का आभार व्यक्त करता हूं । साथ ही इस नई जिम्मेदारी का पालन करने के लिए अपनी सहमति भी देता हूं । नत्थू यादव ने कहा कि मैं अनुदेशक के समस्याओं को लेकर सदैव उनकी लड़ाई लड़ने का प्रयास करता रहूंगा इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक पालन करने को सदैव ततपर रहुगा। वही जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक मात्र संगठन परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन अनुदेशको की लड़ाई को कार्यपालिका से लेकर न्यायपालिका में लड़ने का काम कर रहा । सरकार से हमारी मुख्य मांग यही है कि हमे नई शिक्षा नीति 2020 के तहत हमे नियमित करे । क्योकि नई शिक्षा नीति में 5.5 पर लिखा है कि हम अनुदेशक जो विषय पढा रहे है वह अनिवार्य विषय है । हम 11 वर्षो से लगातार अपनी सेवाएं लगातार देते आ रहे । अनुदेशक शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत नियुक्त है । हमारा पद निरतंर चलने वाला पद है । हम अपनी इस लड़ाई को पूरी शालीनता से नियमित होने तक जारी रखेंगे । इस दौरान वहां , ऋषि नरायन यादव , नारद यादव ,संतोष कुमार ,रामविलास भारती ,जय प्रकाश सिंह, सुजीत पाण्डेय , मनीष सिंह ,केशव प्रसाद, झब्बू पाल, मनोज यादव, सतीश यादव,संजय चौहान , पंकज प्रजापति,मनोज कुमार, आलोक कुमार भारती , शशिकांत ,अवधेश कुमार ,अशोक यादव संगीता चौरसिया , प्रीति सिंह , सीमा सिंह, अंजलीका राय, सविता कुमारी, अम्बलीका ,वंदना यादव,अनिता यादव ,आदि दर्जनों अनुदेशक उपस्थित रहे ।

10 September 2024

Ghazipur news: भांवरकोल हाई वोल्टेज विद्युत तार के चपेट में आने से बुरी तरह झुलसा बुजुर्ग

7 September 2024

रिपोर्ट राहुल पटेल गाजीपुर। भांवरकोल स्थानीय थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर कबीरपुर कला मौज हैदरिया निवासी 80 वर्षीय जीउत चौधरी और बबलू चौधरी बीते कल शुक्रवार....

Vc khabar रिपोर्ट देवेंद्र प्रताप सिँह कमालपुर -सकलडीहा विकास क्षेत्रअंतर्गत स्थित कंपोजिट विद्यालय रैपुरा में शनिवार को ताइक्वांडो प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में विजयी प्रतिभागियों को प्रधानाध्यापक ने मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया ।विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में स्थित नगर पालिका इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया था जिसमें नगर पालिका इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया था ।बेसिक शिक्षा विभाग की से कंपोजिट विद्यालय रैपुरा के छात्र और छात्राओं ने सब जूनियर वर्ग में प्रतिभाग किया था जिसमें डिंपल32 किग्रा रोशनी29 किग्रा सिंपलअपर वेट में गोल्ड मेडल जीता वही बालक वर्ग में नीतीश यादव 23 किग्रा करितेश यादव 25 किग्रा अमन भारती 29 किग्रा अंकित प्रजापति 32 किग्रा सत्यम राय 35 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता प्रतिभागियों की जीत की खुशी में विद्यालय और विभाग का मान बढ़ाया । इस प्रतियोगिता में नगरपालिका इण्टर कालेज प्रथम ‘ के प्रधानाध्यापकडॉक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह नेमेडल पहनकरस्वागत किया और कहा किग्रामीण अंचल में जहां बच्चे कबड्डी खो – खो क्रिकेट जैसी प्रतियोगिताओं से परिचित थे लेकिन ताइक्वांडो के बारे मेंअनभिज्ञ थे ।उनको अथक प्रयास करके ताइक्वाडों को सिखाया गया इससे बच्चों के अन्दर आत्मरक्षा भी कर सकते हैं। आज जो बच्चे कामयाब हुए है उनसे हमें सीखने की आवश्यता है। इसी तरह से हम किसी लक्ष्य के लिए प्रयास करेंगे तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं होता है बल्कि नजदीक हो जाता है ।ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारीअवधेश कुमार राय ने भी प्रतिभागी बच्चों को जीत की बधाई ज्ञापित की है ।इस अवसर पर बच्चों के कोच रोहित मोदनवाल हरिओम तिवारी दिग्विजय सिंह आरती यादव सुनीता यादवअपरवल अशोक कुमार सिंह यादव मोहसिन अंसारी मंजू यादव विनोद उपस्थित रहे ।

7 September 2024

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पदाधिकारी ने मनाया व्यापारी स्थापना दिवस

3 September 2024

चंदौली -अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में मंगलवार मुसंफ कटरा में व्यापारियों के साथ 03 सितंबर को व्यापारी स्थापना दिवस के रूप में....

*BREAKING NEWS चंदौली :* *आज से शुरू हो गया बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कुछ ही देर में रामगढ़ चंदौली पहुँचेगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*

1 September 2024

चंदौली संवाद! चंदौली मे तीन दिवसीय चलने वाले जन्मोत्सव मेले का आज शुरू हो गया है मेले के प्रथम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होने....

Previous Next

Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp