Blog

Your blog category

Vc khabar रिपोर्ट अवधेश राय

31 August 2024

करौती गांव की सड़क का देख लीजिए हालसड़क की गिट्टियां उखड़कर गड्ढों में हो गई है तब्दील लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानीबरहनी ब्लॉक के....

Vc खबर रिपोर्ट नवीन राय हेतमपुर गंदा नाला मलवा से पटा कमालपुर कस्बा स्थित हेतमपुर दें कूड़ा करकट के मलबे से पटी किसान रामेश्वर सिँह ने कहाँ बँधी डिवीजन के अधिकारियो का ध्यान आकृस्ट कराते हुए मांग किया है की दर्जनों गांव के किसानो के खेतो में लगा पानी फ़सल बर्बाद कर देगा इस ड्रेन से मिर्जापुर करजौरा मड़ईया गौसपुर हेतमपुर नौरंगाबाद कवई पहाड़पुर खरीहनिया कोहना कमालपुर आदि गाओं के खेतो का पानी इसी नाले hota है कमालपुर में ग्रामीणों द्वारा घरों का मलबा इसी ड्रेन में फेकते है जिससे ड्रेन पटी हुई है किसानो ने बंधीडिवीजन के अधिकारियो को सफाई के लिए लिखित अवगत कराया परन्तु आज तक सफाई नहीं हुई किसानो रामेश्वर सिंह अवधेश सिँह दूरविजय मनीष आदि ने कहाँ है अगर एक सप्ताह के भीतर सफाई नहीं हुई तो सिचाई विभाग के खिलाफ धरना दिया जाएगा

30 August 2024

Vc khabar रिपोर्ट अवधेश राय            पूर्व मंत्री प्रकाश राय बने समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव

26 August 2024

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव की स्वीकृति से पूर्व मंत्री श्री प्रकाश राय उर्फ लल्लन राय को पार्टी की उत्तर प्रदेश....

पूर्व मंत्री प्रकाश राय बने समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव

26 August 2024

Vc खबर रिपोर्ट अवधेश राय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव की स्वीकृति से पूर्व मंत्री श्री प्रकाश राय उर्फ लल्लन राय....

Vc खबर रिपोर्ट नवीन राय परिवारिक बंटवारे में भाई ने भाई को पीट कर किया लहू लुहान कमालपुर धीना थाना क्षेत्र के देवकली गांव में सोमवार के दिन आपसी ईंट के बटवारे को लेकर दो भाइयो के बीच चले लाठी दंडे मार पीट में छोटे भाई प्यारे यादव ने बड़े भाई चन्द्रमा यादव 65 वर्ष के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया जिससे चन्द्रमा 65 वर्ष मौके पर गिर गए गिरे हुए चन्द्रमा यादव को उसके परिजन धीना थाने लें गये जहाँ चन्द्रमा यादव ने आपने भाई भहो भतीजे और भतीजी चार लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर थाने में दी घटना की जानकारी लेने शाम पहुंची पुलिस को देख के बिपक्षी गांव में भाग गये चन्द्रमा का ईलाज कमालपुर स्थित निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है

26 August 2024

परिवारिक बंटवारे में भाई ने भाई को पीट कर किया लहू लुहान कमालपुर धीना थाना क्षेत्र के देवकली गांव में सोमवार के दिन आपसी ईंट के बटवारे को लेकर दो भाइयो के बीच चले लाठी दंडे मार पीट में छोटे भाई प्यारे यादव ने बड़े भाई चन्द्रमा यादव 65 वर्ष के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया जिससे चन्द्रमा 65 वर्ष मौके पर गिर गए गिरे हुए चन्द्रमा यादव को उसके परिजन धीना थाने लें गये जहाँ चन्द्रमा यादव ने आपने भाई भहो भतीजे और भतीजी चार लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर थाने में दी घटना की जानकारी लेने शाम पहुंची पुलिस को देख के बिपक्षी गांव में भाग गये चन्द्रमा का ईलाज कमालपुर स्थित निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है

26 August 2024

‌Ghazipur news: गहमर चोरों के हौसले बुलंद मकान को बनाया निशाना लाखों के आभूषण किया हाथ साफ

18 August 2024

सेवराई तहसील के गहमर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत खुदुरा पथरा गांव में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के आभूषण पर हाथ....

Vc khabar chandauli रिपोर्ट नवीन राय -सकलडीहा विकास क्षेत्र के रैपुरा स्थित कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल54 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । जिसमें गरिमा ने 32 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान गुंजा 31 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।कंपोजिट विद्यालय की अर्पिता ‘ खुशी ‘रिमझिम ‘प्रिया ‘ राधा अंशिका . ‘अलका ‘ गरिमा ‘अमृता ‘श्रेया गुंजा सोनम आंचल नैंसी शिवानी कंचनअवंतिका राधा अनामिका रोशनी सजनी पल्लवी माधुरी अनु चांदनी निधि हर्षितभारतीअनन्या सोनाली खुशबूआरोही संस्कृति रोशनी तनीषा आस्था दिव्यांशी काजल अनुष्का गुड़िया श्रद्धांजलि पायल छोटू विराज सहित कुल 54बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया । जिसके निर्णायक वीरेंद्र प्रताप यादव सुधीर सिंह दीनानाथ यादवऔर जयेश यादव रहे निर्णायकों ने बड़ी बारीकी से सभी की राखी को देखा वीरेंद्र यादव ने कहा कि निर्णय देना बहुत ही कठिन था क्योंकि बच्चों ने बहुत ही लगन से अपने घर के संसाधनों से राखियां बनाकर लाए थे जो दुकान की रियो से कई गुना बेहतर थी ऐसे कार्यक्रम विद्यालयों में करने चाहिए जिससे बच्चों को कुछ सीखने का अवसर मिले ।इस प्रतियोगिता मेंकक्षा 8 की छात्रा गरिमा प्रथम कक्षा 5 की छात्रा गुंजा द्वितीय प्रिया और पायल तृतीया श्रेया चतुर्थ सुरांजलि और आस्था पांचवें स्थान अमृता और राधा छठवें स्थान दिव्या सातवें स्थान पर रहे विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतिभागी बच्चों सहित स्थान बनाने वाले बच्चों को विद्यालय के वार्षिकोत्सव में सम्मानित किया जाएगा जिसमें खेल कूद में प्रतिभा करने वाले बच्चेअच्छी उपस्थिति वाले बच्चे विद्यालय ग्रह परीक्षा मेंअच्छे नंबर प्राप्त करने वाले बच्चे शामिल रहेंगे इस अवसर पर विद्यालय केअपरवल संजय हरिओम तिवारीआरती यादव मंजू यादव सुनीता यादव उपस्थित रहीं।

17 August 2024

Ghazipur news: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव ने शहीद जवान के परिजनों को पत्र भेज कर शोक संवेदना व्यक्त किया

17 August 2024

*..पूर्व प्रदेश सचिव अहमद शमशाद ने शहीद जवान के पत्नी को सौंपा पत्र….* सेवराई। तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर थाना अंतर्गत जबुरना गांव का भारतीय सेना....

Vc khabar चन्दौली रिपोर्ट नवीन राय      भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूर्व के वर्ष की भाँति हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी बैठक भाजपा बरहनी मंडल चन्दौली की आवश्यक बैठक ग्राम डिग्गी में कामेश्वर राय जी के आवास पर मंडल अध्यक्ष संतोष बिन्द जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईबैठक में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभारी बरहनी राजेश सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की पूर्व के वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर हर घर तिरंगा अभियान में तिरंगा लगाना एवं लगाना है यह आज़ादी की लड़ाई में शहीद क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी बैठक का संचालन जय प्रकाश उपाध्याय ने किया बैठक में मुख्य रूप से बिनोद राय परमानंद सिंह राजीवरतन सिंह विजयशंकर सिंह राहुल राय संजय उपाध्याय श्याम सुंदर बिन्द मनोज गुप्ता हेमंत उपाध्याय सोनु गुप्ता इन्द्रजीत बिन्द तेजबहादुर सिंह राकेश राय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

10 August 2024
Previous Next

Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp