चंदौली

Chandauli : अनाज के बोरे के नीचे दबकर मजदूर की मौत, कोटेदार के दरवाजे पर शव रखकर ग्रामीणों का हंगामा…

The News Point  : अलीनगर थाना क्षेत्र के रोहणा गांव में बुधवार की रात अनाज के बोरे के नीचे दबकर मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गया. गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. मजदूर कोटेदार के कहने पर राशन का बोरा हटा रहा था. उसी दौरान अचानक बोरा उसके ऊपर गिर गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कोटेदार के घर के बाहर शव रखकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कोटेदार परिवार समेत घर छोड़कर वहां खिसक गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी रही.

विदित हो कि रोहणा गांव के कोटेदार दीना गुप्ता का गोदाम गांव के एक निजी कटरा के मकान में है. गांव निवासी मंटू बिन्द (35 वर्ष) कोटेदार के यहां मजदूरी करता था. बुधवार की रात कोटेदार के गोदाम से बोरा लेकर मजदूर कहीं जा रहा था. उसी दौरान पैर फिसल गया और बोरा उसके ऊपर गिर गया. इससे मजदूर बेहोश हो गया. यह देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कोटेदार को दी.

IMG 20240321 110501

आरोप है कि कोटेदार ने मजदूर की हालत गंभीर देखी तो टालमटोल करने लगा. इसके बाद ग्रामीण घायल मजदूर को जिला अस्पताल ले जा रहे थे. रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीण मजदूर का शव लेकर कोटेदार के घर पहुंचे और घर के सामने शव रखकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने में जुटी रही.बाद सीओ अनिरुध्द सिंह के आश्वासन पर ग्रामीण माने और शव को को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *