चंदौली

Chandauli news : जुमे की नमाज पर मस्जिदों पर अलर्ट, पुलिस प्रशासन ने अमन चैन बनाए रखने की अपील की

Chandauli news : चंदौली में मुस्लिम बाहुल इलाकों में जुमा की नमाज को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन के अफसर सतर्क नजर आए. लोगों ने शुक्रवार को मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पुलिस और पीएसी के साथ गस्त करने के साथ ही अमन चैन कायम रखने का प्रयास किया. बताया कि मुस्लिम संगठनों द्वारा फिलिस्तिन का समर्थन किए जाने का एलान किया था. इसकों लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखा था. वहीं सैयदराजा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ स्थनीय कस्बा में गस्त करके अमन-चैन बनाये रखने का आह्वान किया.

IMG 20231013 163753

पीडीडीयू नगर एसडीएम अविनाश कुमार और अनिरूद्ध सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुगलसराय कोतवाली इलाके के मुस्लिम बाहुल दुलहीपुर में किया। इस दौरान अफसरों ने लोगों से अमन चैन कायम रखने का सुझाव दिया। कहा कि जिला में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस के साथ गश्त किया जा रहा है। इस दौरान किसी भी प्रकार का उपद्रव या अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाएगा। वहीं सदर कोतवाल राजीव सिंह ने पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ जिला मुख्यालय के मुस्लिम बाहुल इलाकों में गश्त किया। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से आपस में भाईचारा रखने का सुझाव दिया।

लोगों से आपसी सौहार्द कायम रखने की अपील की

पीडीडीयू नगर एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि जिले में जुमा की नमाज सकुशल संपन्न हो गई है. स्थानीय लोगों से आपसी सौहार्द कायम रखने की अपील की गई है.फिरहाल जिले में स्थिती सामान्य है.

Related Articles