Chandauli news : डीएम से मिला सपा समेत वाम दलों का प्रतिनिधि मंडल, आइपीएफ अध्यक्ष दारापुरी की गिरफ्तारी पर जताया विरोध

Published on -

Chandauli news : सपा, माकपा, भाकपा, आइपीएफ व नागरिक समाज का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे से मिला. राष्ट्रपति के नाम संबोधित मांग पत्र सौंप आइपीएफ (आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारापुरी व उनके साथ अन्य गिरफ्तार लोगों को तत्काल रिहा करने की मांग की. आरोप लगाया कि प्रदेश में जनमुद्दों को उठाने वालों का उत्पीड़न किया जा रहा है.

कहा कि आइपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आइजी एसआर दारापुरी और उनके सहयोगी पत्रकार सिद्धार्थ रामू व राजनीतिक कार्यकर्ता श्रवण कुमार निराला जैसे अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. जबकि 10 अक्टूबर को मजदूर, दलित नागरिकों की भूमि अधिकार के सरोकार को लेकर आम सभा बेहद शांतिपूर्ण वातावरण में हुई. उसके आयोजन और संबोधन करने वालों को 307 जैसे अपराध में गिरफ्तार किया गया और 82 वर्षीय दारापुरी जो पार्किंसन जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, उन्हें जेल भेज दिया गया. सरकार की यह कार्रवाई अलोकतांत्रिक है.

इस प्रतिनिधि मंडल में सपा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर , माकपा जिला सचिव शंभू नाथ यादव, भाकपा जिला सचिव शुकदेव मिश्रा, किसान नेता शमीम मिल्की, आइपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय, तिलकधारी बिंद सहित अन्य पार्टी नेता शामिल थे.

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in