चंदौली

Chandauli news : पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने चकिया रोडवेज बस स्टैंड की दुर्दशा पर सरकार को घेरा

Chandauli news : समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू रविवार को चकिया दौरे पर रहे. इस दौरान चकिया रोडवेज बस स्टैंड पहुँचे और उसकी दुर्दशा को लेकर बीजेपी सरकार  पर जमकर निशाना साधा. यहां न रोडवेज की कोई बस मिली और न ही कोई रोडवेज कर्मी दिखाई. टिकट काउंटर से लेकर पूरे परिसर गंदगी का अम्बार दिखा

IMG 20231008 WA0053

इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा की चकिया में स्थित रोडवेज बस स्टैंड जिले का इकलौता रोडवेज बस स्टैंड है जो आजादी के समय से स्थापित है. लेकिन बीजेपी की डबल इंजन की सरकार इसे संचालित नहीं कर पा रही है. पिछले 6 सालों से बीजेपी की सरकार है. लेकिन यहां पर कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है. रंग पेंट कराकर काउंटर तो बना दिए गए है. लेकिन यहां कोई गाड़ी नहीं है. धूल की परत जमा है और गाय है. यहां से मुगलसराय चन्दौली वाराणसी समेत अन्य जिलों के बसे संचालित होनी है. लेकिन एक भी बस संचालित नहीं हो रहा है.

IMG 20231008 WA0056

उन्होंने कहा कि जिले में रोडवेज बस स्टैंड की हालत यह है कि मुख्यालय समेत जिले के अन्य हिस्सों में तो रोडवेज बस स्टैंड के लिए जमीन ही अस्तित्व में नहीं है. चकिया में स्थापित है तो सरकार इसे चलाने में असमर्थ है. इस बारे अधिकारियों से करने पर मंत्रालय से धन आवंटन किए जाने की बात कहते हुए जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *