चन्दौली : एसपी चन्दौली डॉ अनिल कुमार ने चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी होने से ठीक पहले कानून व्यवस्था व रिक्ति के सापेक्ष 5 उपनिरीक्षकों का तबादला किया.जिसमें उपनिरिक्षक अजय कुमार यादव धानापुर के नवनिर्मित भदाहुँ कांधरपुर के चौकी प्रभारी बने. वहीं खेदुराम भारती को धीना भेजा है. विनोद कुमार वर्मा चौकी प्रभारी मझगावां बनाया गया है. राजकुमार चकर्घट्टा से धीना भेजे गए. वहीं संतोष तिवारी को पुलिस लाइन से मुगलसराय तैनाती दी गई है.
Chandauli news : चुनाव आयोग की अधिसूचना से पहले कप्तान ने बदले 5 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र, अजय कुमार यादव बने नवनिर्मित भदाहुँ कांधरपुर के चौकी प्रभारी
by VC News Desk
Published on -
For Feedback - feedback@vckhabar.in