Chandauli news : पुलिस स्कोर्ट वैन व पिकअप में जबरजस्त टक्कर, 4 जवान गंभीर रूप से घायल, ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज…

Published on -

Chandauli news : इस वक्त की बड़ी खबर चंदौली से है यहां भीषण सड़क हादसे में पुलिस की स्कार्ट वैन के परखच्चे उड़ गए. हादसे पुलिस के 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज चल रहा है. जबकि पिकअप सवार मौके से गायब हो गए.

बताया जा रहा है कि बीती देर रात करीब 2 बजे सकलडीहा थाना क्षेत्र के बथावर पुलिया पर स्कार्ट वैन व पिकअप की आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमें हादसे में पुलिस वैन के परखच्चे उड़ गए. जबकि पुलिस के 4 जवान जख्मी हो गए. हादसे में घायल पुलिस वालों को पहले सकलडीहा पीएचसी फिर जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के के बाद बेहतर इलाज के लिए लिए हायर सेंटर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया है.

जहां सभी की हालत स्थिर है. बताया जा रहा है कि स्कार्ट टीम मऊ जनपद की है. जो वाराणसी जा रही थी. वहीं पिकप सवार दो लोगों को मामूली चोट आई हैं, दुर्घटना के बाद से ही वे सब फरार हैं.

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in