चंदौली

Chandauli news : शहीदों के सम्मान में जलाए गए दीपक, 11 हजार दीपों को किया गया प्रज्वलित

Chandauli news : मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में शहीदों के सम्मान में एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के खेल शिक्षक संतोष कुमार सिंह के देख रेख में लगभग 11 हजार दीप प्रज्वलित कर खिलाड़ियों व विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राएं व शिक्षको ने अपना योगदान दिया. इसके अलावा नगर के संभ्रांत नागरिकों व ग्राउंड में प्रेक्टिस करने वाले नौजवानों द्वारा हजारों दीप जलाकर भारत माता के अमर सपूतों को दीपांजलि दी गई.

IMG 20231111 WA0037

इस अवसर पर एमएलसी प्रतिनिधि श्रीकांत विश्वकर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से देश की सुरक्षा में लगे बहादुर फौजियों के प्रति देशवासियों में सम्मानजनक सहयोग की भावना बनी रहती है. जब पूरा देश अपने घरों में परिवार जनों के साथ प्रकाशोत्सव का त्यौहार मना रहा होता है तब हमारे देश के बहादुर नौजवान सिपाही जो अपने जीवन को राष्ट्र रक्षा के लिए उत्सर्ग कर देने का जज्बा रखते हैं. पूरी मुस्तेदी के साथ भारत माता की सीमा की सुरक्षा करते हैं. इसलिए हम सभी देशवासियों का यह परम कर्तव्य बनता है कि अपने घरों में एक दीप भारत माता के उन अमर शहीदों की याद में अर्पित करना चाहिए.

IMG 20231111 221745
20231111 194025

समाजसेवी अजित सिंह ने बताया कि महेंद्र टेक्निकल इण्टर कालेज के प्रांगण में छोटी दीपावली के उपलक्ष में दीपोत्सव का आयोजन हुआ. जिसमें विद्यालय के खेल शिक्षक संतोष कुमार सिंह के देख रेख में लगभग 11 हजार दीप प्रज्वलित कर खिलाड़ियों व विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राएं व शिक्षको ने अपना योगदान दिया. इस अवसर पर शशि प्रकाश सिंह, हेमराज सिंह प्रदीप विश्वकर्मा, कालिका विश्वकर्मा, शिवबच्चन, राजीव कुमार, उपेंद्र तिवारी, दिनेश कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *