Chandauli news : सड़क दुर्घटना में कृपा शंकर तिवारी की मौत

चंदौली – सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की शिनाख्त में कृपा शंकर तिवारी के रूप में हुई.
विदित हो कि शहाबगंज थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी कृपा शंकर तिवारी 65 वर्ष अपने ससुराल सैयदराजा से घर लौट रहे थे. अभी बाइक से भगवानपुर गांव के समीप पहुँचे ही थे. तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुँची ने एनएचएआई एम्बुलेंस की मदद से मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया. साथ ही मृतक की शिनाख्त करने में जुट गई. वाहन नम्बर व अन्य माध्यमों से उनकी शिनाख्त कृपा शंकर तिवारी के रूप में हुई. पुलिस ने घटना के बाबत जानकारी परिजनों को दे दी. वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस बाबत इंस्पेक्टर गगनराज सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. परिजनों को सूचना दे दी गई है,अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.