spot_img
spot_img
4.7 C
New York

Chandauli News : धानापुर गंगा नदी में डूबने से बालक की मौत

Published:

Chandauli News ; माता पिता के साथ देवोत्थान एकादशी (प्रबोधिनी एकादशी) नहाने गया था संस्कार

कमालपुर स्थानीय कस्बा निवासी संस्कार रस्तोगी(Sanskar) पुत्र सतेंद्र कुमार रस्तोगी 09‍ वर्ष की गंगा नदी में स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई। स्व संस्कार रस्तोगी अपने माता पिता के साथ देवोत्थान एकादशी (प्रबोधिनी एकादशी) के अवसर पर मंगलवार को प्रात पांच बजे भोर में घर से निकल कर धानापुर(Dhanapur) के नरौली घाट(Narauli Ghat) पर गंगा स्नान करने गए थे। क्षेत्र ,परिवार व गांव घर के लोग भी भारी संख्या में नरौली गंगा नदी में स्नान कर रहे थे।काफी भीड़ भाड़ होने से माता पिता की नजरें बालक से भटक गई तब तक स्व संस्कार रस्तोगी नदी में नहाने लगे।संयोग बस बालक का पैर दलदल में धंस गये और पानी में समा गए।मौके पर स्नान कर रहें लोगों ने बालक को डूबते देखकर चिल्लाने लगे।शोर गुल सुनकर पिता भाई तथा परिवार के लोगों ने बालक को बाहर निकाला।बाहर निकाल कर सर्व प्रथम प्राथमिक उपचार कर धानापुर निजी व सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर लेजाकर जांच पड़ताल कराया।

जांचोपरांत डाक्टरों ने बालक के मरने की पुष्टि कर दी।मरने की खबर सुनते ही पूरा परिवार वहीं दहाड़ मारकर चिल्लाने लगा।स्व संस्कार रस्तोगी के मौत की खबरें सुनते ही व्यापारियों और गांव वालो की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।जो जहां सुना आश्चर्य चकित होकर दौड़ पड़े।

शव को तत्काल कमालपुर लाकर जीने की उम्मीदें लेकर देशी नुस्खा के अनुसार लगभग दो,तीन घंटे मुख को छोड़कर पूरे शरीर को नमक से ढक कर रखा गया पर स्व संस्कार रस्तोगी तो स्वर्ग वासी हो चुके थे।स्व संस्कार रस्तोगी स्थानीय कस्बा के सेंट जोसफ स्कूल के कक्षा तीन के छात्र रहे।मृत्यु की खबर सुनते ही सेंट जोसफ स्कूल बंद कर दिए गए।स्कूल के प्राचार्य ,स्टॉप तथा बच्चे मौके पर पहुंच कर दुख व्यक्त किया।मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन व क्षेत्रीय लेखपाल रवि शंकर सिंह पहुंच कर मौका मुआवना किए।शव को पंचनामा कर बलुआ घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।मुखाग्नि पिता सतेंद्र कुमार रस्तोगी ने दी।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय