Chandauli news : बाघी प्रधान पति को अधिकारियों व नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालना पड़ा महंगा, भेजे गए जेल

Published on -

चंदौली : नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी ग्राम प्रधान पति के द्वारा फेसबुक पर अधिकारियों व स्थानीय राजनेताओं के खिलाफ अपशब्द लिखना महंगा पड़ गया. नौगढ़ ब्लॉक प्रमुख की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए प्रधानपति को जेल भेज दिया है.वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से प्रधानों में हड़कंप मचा हुआ है.

बताया जा रहा है कि नौगढ़ ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में दो दिन पहले आयोजित शैक्षणिक कार्यशाला में स्वागत सम्मान के दौरान बाघी गांव की ग्राम प्रधान नीलम ओहरी को मंच नहीं दिया गया था. इससे नाराज होकर उनके पति दीपक गुप्ता ने फेसबुक पर जिले के आलाधिकारियों के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक पोस्ट कर दिया था. साथ ही चेतावनी देते हुए गाली गलौज की भाषा का इस्तेमाल किया था. यही नहीं ग्राम प्रधान पति के द्वारा की गई टिप्पणी में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की संपत्ति की जांच करने की चेतावनी दी गई थी.

प्रधानपति का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिससे प्रशासनिक महकमें में खलबली मच गई. हालांकि मामला बढ़ता देख ग्राम प्रधान पति ने उसे फेसबुक से हटा दिया, लेकिन तब तक यह काफी वायरल हो चुका था. इसके बाद ब्लॉक प्रमुख प्रेमा देवी कोल की तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी.

इस बाबत नौगढ़ थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख प्रेमा देवी कोल की तहरीर पर बाघी गांव के प्रधान पति दीपक गुप्ता के विरुद्ध 189, 504, 506, 67 आईपीसी एवं 151 के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in