Delhi Air Polution: जहरीली हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल, स्कूल-कॉलेज बंद

Delhi Air Polution Update: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। देशभर में सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरा स्थान दिल्ली का है। शहर की हवा इतनी प्रदूषित हो चुकी है कि नोएडा सहित स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिए हैं। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 के ऊपर चढ़ गया है जिससे हवा जहरीली हो गई है।
दिल्ली में ग्रेप-4 लागू किया गया है जिससे निर्माण कार्य और बड़े वाहनों के पहिए थम गए है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक सबसे खराब स्थिति रोहिणी, सोनिया विहार, पंजाबी बाग, पूसा, विवेक विहार सहित कई आसपास के इलाकों की है। सरकारी दफ्तरों की समय-सारणी में भी बदलाव किए गए हैं।
सरकारी दफ्तर सुबह 10 से लेकर शाम 6:30 बजे तक संचालित होंगे। दिल्ली में आज से ट्रकों की आवाजाही पर भी रोक लगाई गई है। जेएनयू और डीयू सहित कई बड़े कालेजों में वर्चुअल पढाई होंगी।
Grap-4 के तहत पाबंदी
- इलैक्ट्रिक व्हीकल, सीएनजी और BS-VI माॅडल वाले वाहनों को छोड़कर सभी निजी और कामर्शियल वाहनों पर पाबंदी।
- बड़े प्राइवेट प्रोजेक्ट्स, कंस्ट्रक्शन पर रोक।
- 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी क्लासें ऑनलाईन संचालित होगी।
- निजी ऑफिस और कुछ सरकारी दफ्तर 50 फीसदी स्टाफ को घर से काम करने का विकल्प।
फिजिकल क्लास पर बोला हाईकोर्ट
मंगलवार को सुबह दिल्ली में हवा का स्तर और अधिक ख़राब हो गया है। हाईकोर्ट ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की फिजिकल क्लासें ऑनलाईन मोड़ पर शिफ्ट करने की बात कही है।