उत्तर प्रदेशगाजीपुर
Ghazipur News: करंडा थानेदार को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह रजत से किया गया सम्मानित
![Ghazipur News: करंडा थानेदार को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह रजत से किया गया सम्मानित 1 IMG 20230815 WA1004](https://vckhabar.in/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230815-WA1004.jpg)
गाजीपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर करंडा थानेदार प्रशांत चौधरी को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह- रजत सम्मानित किया गया है।
सूत्रों की मानें तो एसओ प्रशांत चौधरी की गिनती ज़िले के तेज़ तर्रार एसओ में होती है इन्होंने पिछले कई वर्षों से कई थानों की कमान संभाल चुके हैं।
सूत्र यह भी बताते हैं कि एसओ प्रशांत चौधरी जब से करंडा थाने की कमान संभाले हुए हैं तब से करंडा क्षेत्र के अपराधियों में भय बना हुआ है।
पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (रजत) से एसओ प्रशांत चौधरी को सम्मानित किया गया।
एसओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के लिए गये निर्देशों को मेरे द्वारा पालन किया जाता है और आज बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा है कि मुझे पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह (रजत) से सम्मानित किया गया है।