उत्तर प्रदेशगाजीपुर

Ghazipur News: भांवरकोल कुण्डेसर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस युवाओं ने निकाला तिरंगा यात्रा

पत्रकार राहुल पटेल

गाजीपुर। भांवरकोल स्वतंत्रता दिवस की पर कुंडेसर ग्राम सभा में तिरंगा यात्रा आज निकली। हाथों में तिरंगा और डीजे पर बज रहे देश भक्ति गीतों पर आजादी का जश्न मनाते हुए ग्रामवासी चल रहे थे। तिरंगा यात्रा में सभी वाहनों एवं पैदल सवार थे। जिन मार्गो से तिरंगा यात्रा निकली वहां हर कोई आजादी के जश्न में डूबा हुआ नजर आया। तिरंगा यात्रा का क्षेत्र में अनेक स्थानों पर स्वागत किया।

IMG 20230815 WA1035
तिरंगा यात्रा की तस्वीर

तिरंगा यात्रा समिति लगातार तीन वर्ष तिरंगा यात्रा निकाली। इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संंख्या में युवा, बच्चे, महिलाएं व पुरूष सभी शामिल हुए। सभी धर्मों के लोग शामिल हुए। स्वतंत्रता दिवस की पर तिरंगा यात्रा मंगलवार 11बजे कबीरपुर कलां से प्रारंभ हुई। देश भक्ति के तराने गूंज रहे थे। हाथों में तिरंगा और जुबा भारतमाता की जय के नारे से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। इस मौके पर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह, मच्छटी चौकी प्रभारी ओमकार तिवारी, ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह उर्फ पप्पू, संरक्षक अनिल सिंह यादव, दुर्गेश, पंकज यादव, करूणेश ओक्षा,अजय, अंजनी बाबा,टोनू, पिंटू सिंह , झबबू राय,पियुश,माधव राय, रामजी यादव, एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे

IMG 20230815 WA1041
तिरंगा यात्रा में गाजीपुर प्रशाशन का सहयोग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *