गाजीपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान इमर्जेंसी से भी आज हालत खराब है पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी के हालत के सपा-बसपा जिम्मेदार है। जब सपा की सरकार आती है तो अखिलेश यादव को केवल यादव विकास याद आता है शेष अति पिछड़ी जाति राजभर, कुशवाहा, बिंद, विश्वकर्मा, मल्लाह, कुम्हार, आदि को भूल जाते है और जब बसपा की सरकार बनती है तो केवल चमार ही बहन जी को याद आते हैं शेष दलित और अति पिछड़ी जातियां विकास के दौर में काफी पीछे रह जाती है। ओमप्रकाश राजभर ने सपा-बसपा से एक सवाल पूछा है कि अगर प्रदेश की इतना ही चिंता है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में दोनों लोग एक साथ मिलकर क्यों नही चुनाव लड़ जाते हैं। सपा बसपा निजी स्वार्थ के लिए अति पिछड़ों का वोट लेकर फिर उनको धक्के देकर भगा देते हैं। अब अति पिछड़े समाज का सम्मान जाग गया है वह अपना हक खुद लड़ कर लेगा।
Ghazipur News: यूपी के हालत के जिम्मेदार हैं सपा और बसपा- ओमप्रकाश राजभर
by Rahul Patel
Published on -
For Feedback - feedback@vckhabar.in