Ghazipur news: अवैध शराब के साथ दो तस्करों को रेवतीपुर पुलिस ने दबोचा भेजा जेल

Published on -

रिपोर्ट राहुल पटेल







गाजीपुर। रेवतीपुर थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब ब्लू लाईम कुल 54 लीटर के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को रेवतीपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बिरऊपुर मोड़ के पास बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस इन्जन नम्बर HA11EYMHD62558 के चालक नीरज चौहान पुत्र स्व अभय नरायण चौहान व उसके पीछे बैठे शैलेश चौहान पुत्र सुरुज चौहान निवासीगण ग्राम सरेंजा थाना राजपुर जिला बक्सर बिहार के पास से समय करीब सुबह 4.30 बजे 6 पेटी, 270 पाऊच, प्रत्येक 200ml अवैध देशी शराब ब्लू लाईम कुल 54 लीटर के साथ गिरफ्तार किया। जिसके सम्बन्ध में थाना पर आबकारी अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक पुष्पेश चन्द्र दुबे थाना रेवतीपुर, हेड कांस्टेबल महेश प्रसाद, कांस्टेबल विनोद कुशवाहा और का. अभिषेक यादव शामिल रहे

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in