spot_img
spot_img
3.2 C
New York

Ghazipur news: कासिमाबाद महिला का शव मिलने से सनसनी, तेज धूप और गर्मी से बताई जा रही है मौत

Published:


महिला की शिनाख्त नहीं होने से उलझा मामला

उचौरी गांव के सामने वेद बिहारी पोखरा- गंगौली मार्ग पर सड़क किनारे मृत मिली महिला

तेज धूप और प्रचंड गर्मी से मौत बताई जा रही है

पुलिस शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया

कासिमाबाद। कोतवाली थाना क्षेत्र के उचौरी गांव के सामने सड़क किनारे गड्ढे में सोमवार को 3:30 बजे एक 55 वर्षीय अधेड़ महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है । ग्रामीणों के अनुसार  महिला की मृत्यु तेज धूप के कारण बताई जा रही है । महिला की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी।
कोतवाली थाना क्षेत्र के उचौरी गांव के सामने वेद बिहारी पोखरा गंगौली मार्ग पर सड़क किनारे खाई में एक 55 वर्षीय अधेड़ महिला का मृत्यु अवस्था में शव मिलने से उचौरी गांव सहित आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई  । ग्रामीणों ने महिला की पहचान करने का काफी प्रयास किया जब पहचान नहीं हो पाई तो पुलिस को सूचना दिया । मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान न होने के कारण जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है । महिला लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है तथा उसके बाल बिखरे हुए थे । बताया जा रहा है कि प्रचंड गर्मी और तेज धूप के कारण महिला की मृत्यु हुई है । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आरएस नागर ने बताया कि एक अधेड़ महिला का शव मिला है ।पहचान न होने के कारण जिला अस्पताल के मोर्चरी में शव को रखवा दिया गया है ।‌पोस्टमार्टम के बाद महिला की मृत्यु का कारण का पता चलेगा ।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय