*गाजीपुर*। कासिमाबाद सीओ चोब सिंह ने नोनहरा थाना अंतर्गत आठवां मोड बाजार में थानाध्यक्ष नोनहरा धीरेंद्र कुमार सोनकर मय पुलिस फोर्स के साथ बाजार में रूट मार्च किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर चौकी प्रभारी आठवां मोड़ अश्वनी प्रताप सिंह की टीम ने वाहनों की चेकिंग भी की और कई वाहनों का चालान भी किया।
Ghazipur news: कासिमाबाद सीओ चोब सिंह ने किया रूट मार्च
by Rahul Patel
Published on -
For Feedback - feedback@vckhabar.in