Ghazipur news: क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदान के लिए लोगो को किया जा रहा जागरूक


सेवराई।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर लोगो को जागरूक किया जा रहा।भदौरा ब्लाक के 16 गांव की टीम को चयनित किया गया है। जहां एक दूसरे के खिलाफ मैच खेल कर लोगो को आगामी लोक सभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
रविवार को वोटर प्रीमियर लीग के अंतर्गत भदौरा ब्लॉक के गहमर स्टेडियम में हरकरनपुर बनाम शेरपुर के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।जिसमे हरकरनपुर की टीम ने टॉस जीत कर चार विकेट गंवा कर 61रन बनाया।वही जवाबी पारी में शेरपुर की टीम ने एक विकेट गंवा कर मैच जीत लिया।और अगले चक्र में परवेश कर लिया। वही उसीया मिनी स्टेडियम में भदौरा बनाम अरंगी के बीच खेला गया।भदौरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित सात ओवर में 81 रन बनाए।जवाब में अरंगीं की टीम ने तेज खेलते हुए एक ओवर शेष रहते 82 रन बना कर मैच जीत लिया।दूसरे मैच में चित्रकोंनि बनाम फरीदपुर के बीच खेला गया।जिसमे चित्रकोनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाए।जवाब में फरीदपुर की टीम 66 रन ही बना कर सिमट गई।
क्रिकेट मैच का शुभारंभ एसडीएम सेवराई संजय यादव के द्वारा बैटिंग कर शुरुवात की गई।तत्पश्चात लोगो को शपथ दिलाई गई।
लोगो को संबोधित करते हुए एसडीएम सेवराई ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरे जनपद में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत भदौरा ब्लॉक में कई जगहों पर कार्यक्रम चल रहा है।एक जून को भारी संख्या में घर से मतदान देने के लिए निकले।
खण्ड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम ने कहा कि इस राष्ट्रीय महापर्व पर एक जून को भारी संख्या में मतदान करने के लिए घर से निकले।अपने एक वोट की कीमत पहचाने।जो देश की तस्वीर व तकदीर बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सके।
इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी किशन चंद,ग्राम विकास अधिकारी पवन सिंह,ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान,बलवंत सिंह बाला,संगीता कुशवाहा,जोखन कुशवाहा,एडीओ ई पी मौजूद रहे।